श्री दिगम्बर जैन समाज, जोबनेर एवं मुनि संघ कमेटी की ओर से किशनगढ़-रेनवाल में आर्यिका 105 श्री नंदीश्वर मति माताजी ससंघ को जोबनेर आगमन के लिए समाज द्वारा श्रीफल अर्पित किया गया है। पढ़िए राजेश पंचोलिया की एक रिपोर्ट…
जोबनेर। श्री दिगम्बर जैन समाज, जोबनेर एवं मुनि संघ कमेटी की ओर से किशनगढ़-रेनवाल में आर्यिका 105 श्री नंदीश्वर मति माताजी ससंघ को जोबनेर आगमन के लिए समाज द्वारा श्रीफल अर्पित किया गया है। मुनि प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय बड़जात्या ने बताया कि समाज के सुरेश बड़जात्या, अमित छाबड़ा, विनोद बड़जात्या, मोंटू ठोलिया, आशीष ठोलिया, महावीर ठोलिया, प्रवीण ठोलिया, निलेश गंगवाल ने रेनवाल में विराजमान गुरु मां को जोबनेर में आगमन के लिए श्रीफल अर्पित किया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
+1
Add Comment