युगप्रधान प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ का 104वां जन्मदिवस, प्रज्ञा दिवस समारोह के रूप में शुक्रवार 16 जून को कोलकाता में मनाया जाएगा। पढ़िए एक रिपोर्ट…
कोलकाता। युगप्रधान प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ का 104वां जन्मदिवस, प्रज्ञा दिवस समारोह के रूप में शुक्रवार 16 जून को कोलकाता में मनाया जाएगा। जी. डी. बिरला सभागार 29, आशुतोष चौधरी एवेन्यु कोलकाता 19 में साउथ कलकत्ता श्री जैन श्वेतांबर तेरह पंथी सभा द्वारा आयोजित समारोह में आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा के सान्निध्य में मुख्य वक्ता जैन जगत के वरिष्ठ विद्वान चिंतक, विचारक, ओजस्वी वक्ता व शब्दों के जादूगर प्रो. नलिन के. शास्त्री लाडनू होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेशकुमार आई.पी.एस. व उद्योगपति उमेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित होंगे।
Add Comment