संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज की प्रभावी शिष्या आर्यिका माँ श्री विज्ञानमती माताजी ससंघ को समवशरण मंदिर कंचनबाग में हंसमुख गांधी ने दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका की प्रति भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट
इंदौर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज की प्रभावी शिष्या आर्यिका माँ श्री विज्ञानमती माताजी ससंघ को समवशरण मंदिर कंचनबाग में हंसमुख गांधी ने दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका की प्रति भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आपके साथ राहुल जैन स्पोर्ट्स, गौतम जैन एवं पंचोलिया भी थे।
स्मरणीय है कि तीर्थ निर्देशिका पत्रिका के संपादक हंसमुख गांधी हैं एवं पत्रिका की अभी तक 100000 प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं। तीर्थ निर्देशिका प्राप्त करने के लिए पत्रिका संपादक हंसमुख गांधी से मोबाइल नंबर 9302103513 संपर्क कर पत्रिका प्राप्त कर सकते हैं।
Add Comment