जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था सन्मति फाउंडेशन का वार्षिक समारोह एवं छात्र-छात्राओं को उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह 25 जून को होने जा रहा है। इस अवसर पर होनहार विद्यार्थियों को अवॉर्ड दिए जाएंगे। पढ़िए मनोज नायक की रिपोर्ट…
दिल्ली। जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था सन्मति फाउंडेशन का वार्षिक समारोह एवं छात्र-छात्राओं को उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह 25 जून को होने जा रहा है। सन्मति फाउंडेशन के महेंद्र जैन मधुवन, दिल्ली ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सन्मति फाउंडेशन का वार्षिक समारोह एवं कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन-तीन टॉपर छात्रों को आचार्य श्री सन्मतिसागर जी अवॉर्ड व नगद धन राशि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सन्मति फाउंडेशन के संरक्षक ट्रस्टी सर्वश्री राजेंद्रप्रसाद जैन नोएडा एवं जितेंद्रकुमार जैन कृष्ण कुंज लक्ष्मीनगर दिल्ली का विशेष बहुमान किया जाएगा।
अवॉर्ड हेतु इस वर्ष भी उपरोचियां जैसवाल जैन समाज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए। चयन कमेटी ने निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कक्षा 12वीं से हितांषी जैन मुनीरिका दिल्ली, अरिहंत जैन गुरुग्राम, कनिष्का जैन भजनपुरा दिल्ली एवं कक्षा 10वीं से परी जैन हिंडौनसिटी, शौर्य जैन रकाबगंज आगरा, दक्ष जैन हिंडौनसिटी को अवॉर्ड देने का निर्णय लिया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को 25 जून को विशेष समारोह में आचार्य सन्मतिसागर अवॉर्ड, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली एनसीआर के सजातीय बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद आदि में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर भी सम्मानित किया जाएगा।
ये कार्यक्रम भी होंगे
यह विशाल एवं भव्य समारोह 25 जून को प्रातः 09.30 बजे ऑर्चिड ग्रैंड बैंक्वेट कड़कड़डूमा मैट्रो स्टेशन दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि दिलीपकुमार जैन जयपुर एवं श्रेयांस जैन ढिलवारी अजमेर होंगे। समारोह में दीप प्रज्वलन भूपेंद्र जैन ग्रीनपार्क, अजीतकुमार जैन सफदरगंज, सुदर्शनकुमार जैन मधुवन दिल्ली होंगे। श्री जिनेन्द्र प्रभु चित्र अनावरण विनीतकुमार जैन गुरुग्राम, सुदीप जैन (मिढेला वाले) गुरुग्राम, सुरेश जैन (अम्बाह वाले) साउथ एक्सटेंशन दिल्ली, आचार्य श्री सन्मतिसागर चित्र अनावरण सुरेश जैन द्वारिका, राजीव जैन जनकपुरी, पारसमणी जैन नोयडा एवं जिनवाणी स्थापना मुन्नीदेवी जैन मधुवन, शशि कमलेश जैन गुरुग्राम, जान्हवी जैन खेलगांव करेंगी। छात्र-छात्राओं को सम्मानित राशि के चैक राजेंद्रप्रसाद जैन नोएडा एवं अनिलकुमार जैन नोएडा द्वारा प्रदान किये जायेंगे। समारोह का संचालन नीरू जैन गणेशनगर दिल्ली करेंगी। इस अवसर पर ब्रह्मचारी नवीन भैयाजी बड़ागांव व सीए अजय जैन कोटा विशेष रूप से उपस्थित रहकर अपने भजनों व गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे। सन्मति फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिलकुमार जैन, महामंत्री नवीनकुमार जैन, कोषाध्यक्ष सीए शैलेन्द्र जैन ने समस्त फाउंडेशन परिवार व आमंत्रित अथितियों से समारोह में पधारने की अपील की है।
Add Comment