पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अदा मंदिर में दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर जयपुर के तत्वाधान एवं तीर्थ चक्रवर्ती निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से शिवण शिविरों का सामूहिक समापन मुनि श्री विदम्बर सागर, मुनि प्रदरसागर महाराज एवं आर्यिका माता विपुल मति, आर्यिका विमुक्त मति माता जी के सानिध्य में प्रभावना पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पढ़िए राजीव सिंघई की रिपोर्ट…
ललितपुर। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अदा मंदिर में दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर जयपुर के तत्वाधान एवं तीर्थ चक्रवर्ती निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से शिवण शिविरों का सामूहिक समापन मुनि श्री विदम्बर सागर, मुनि प्रदरसागर महाराज एवं आर्यिका माता विपुल मति, आर्यिका विमुक्त मति माता जी के सानिध्य में प्रभावना पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
आते हैं धर्म के संस्कार
नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर नयामंदिर जैन बडा मंदिर आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन बाहुलि नगर अतिशय नगर एम्ब्रोसिया के अतिरिक्त जालीन विधा पानी तालबेहट मड़ावरा में आयोजित शिविरों में सैकड़ों की संख्या में शिविरार्थियों ने सांगानेर के विद्वानों द्वारा ज्ञानार्जन किया। समापन शिविर का शुभारम्भ पंचायत के पदाधिकारियों ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलित कर किया, जिसमें मंगलाचरण सुदीप जैन मोहनी द्वारा किया गया। शिविर संयोजक आलोक मोदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सांगानेर संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निर्यापक भ्रमण मुनि सुधासागर महाराज के आर्शीवाद से संस्थान द्वारा समूचे देश में जैन दर्शन और धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मुनि श्री एवं आर्यिका श्री ने शिविर की उपयोगिता और ऐसे शिविरों को संस्कारों के लिए जरूरी बताया और कहा कि इससे धर्म के संस्कार जीवन में आते हैं। उन्होंने शिविर में सहयोगी विद्वानों को आशीर्वाद दिया कि वह धर्म के मार्ग में आगे बढ़ें।
ये रहे मौजूद
शिक्षण शिविर में विजेता प्रतिभागियों को पंचायत के महामंत्री डॉ. अक्षय या मीना इमलिया, सतीश नजा, मंदिर प्रबंधक भगवानदास लगुवा, कपूर चंद लागीन, जिनेन्द्र जैन रजपुरा संयोजक धार्मिक आयोजन, मनोज जैन वीना, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, संजीव जैन ममता स्पोर्ट, सतीश जैन बजाज, अभिनव सौरया आदि ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सहयोगी विद्वान आलोक मोदी, मुकेश शास्त्री राजेश जैन, सचिन जैन, सतीश जैन विकास जैन, विदुषि रिया आदि सम्मलित रहे ।
Add Comment