वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध गणित ज्योतिष और लेखन के कारक माने गए हैं। बुध 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इस परिवर्तन से भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा। बुध के इस गोचर से तीन राशियों को उनकी किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। जानिए इस बारे में क्या कहते हैं अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज
वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध गणित ज्योतिष और लेखन के कारक माने गए हैं। बुध 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इस परिवर्तन से भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा। बुध के इस गोचर से तीन राशियों को उनकी किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। जानिए इस बारे में क्या कहते हैं अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज
पहले जानिए क्या है पंच महापुरुष राजयोग
पंच महापुरुष राजयोग कुंडली में मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और शनि बनाते हैं। यह बहुत कम कुंडली में बनते हैं। वैसे ज्योतिष शास्त्र में पांच तरह के राजयोग बताए गए हैं जिसमें रूचक, भद्र, हंस, मालव्य और शश योग शामिल हैं। इसमें हर ग्रह अलग-अलग योग बनाते हैं। जैसे मंगल रूचक योग, बुध से भद्र और गुरु से हंस, शनि से शश व शुक्र से मालव्य योग बनता है।
भद्र महापुरुष राजयोग बुध से जुड़ा
यह एक दुर्लभ राजयोग है। यह योग बुध से जुड़ा है। यदि किसी की कुंडली में भद्र महापुरुष राजयोग है तो उन्हें भाग्य के साथ मान-सम्मान भी मिलेगा। किसी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चंद्र कुंडली से केंद्र के घरों में स्थित है यानी बुध यदि केंद्र में चंद्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन और कन्या राशि में स्थिति हैं तो उसकी कुंडली में भद्र योग बनेगा।
इन राशियों पर प्रभाव
मिथुन – समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। मीडिया, लेखन से जुड़े लोगों के लिए कामयाबी का समय है। वाणी में भी मधुरता आएगी।
तुला – प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए अच्छा समय रहेगा। आयात-निर्यात के व्यापारियों के लिए भी अच्छा समय है।
मकर – नई जिम्मेदारी मिल सकती है। मनचाही नौकरी मिलने के योग हैं।
Add Comment