समाचार

बीसपंथी मंदिर में शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप, ज्ञान व मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा : ध्वजा के लिए शिखर तक बनाई गई सीढ़ियों का लोकार्पण भी होगा


बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज पर 18 मई गुरुवार को मंदिरजी के मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म तप ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज पर 18 मई गुरुवार को मंदिरजी के मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म तप ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह साढ़े सात बजे शांतिधारा, पंचामृत अभिषेक के पश्चात निर्वाणकाण्ड की भाषा के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में शिखर तक पहुंचने के लिए विशाल सीढ़ी का निर्माण किया गया है। उसका भी लोकार्पण होगा।

ध्वजारोहण और नवनिर्मित सीढ़ी के लोकार्पण का सौभाग्य चिरोंजीलाल पहाड़िया परिवार की मंजू-अशोककुमार पहाड़िया को प्राप्त हुआ है। ध्वजारोहण करने के लिए मंदिर में शिखर पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था।

इसके लिए मंदिर व्यवस्थापक समिति के राजेश पांड्या, अजयपाल टोंग्या, भरत काला, धर्मेन्द्र पाटनी व अजय रावका, मनमोहन झांझरी काफी समय से प्रयासरत थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें