समाचार

84 मरीजों की निशुल्क जांच की गई : जैन मिलन मकरोनिया द्वारा मातृत्व दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन


जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा मातृत्व दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विशाल अस्थमा, डायबिटीज, टीबी, ब्लड प्रेशर के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन स्नेह भवन अंकुर कॉलोनी में ईजीमेडिको के सौजन्य से लगाया गया। पढ़िए मनीष विद्यार्थी सागर की रिपोर्ट…


सागर। जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा मातृत्व दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विशाल अस्थमा, डायबिटीज, टीबी, ब्लड प्रेशर के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन स्नेह भवन, अंकुर कॉलोनी में ईजीमेडिको के सौजन्य से लगाया गया। इसमें डॉ. अखिलेश जैन फैलोशिप इन डायबिटीज यूके एमबीबीएस, डीटीसीडी, डीएनबी एवं उनकी टीम के द्वारा 84 मरीजों की जांच की गई एवं विशेष परामर्श एवं उपचार भी दिया गया। दीप प्रज्वलन एवं महावीर प्रार्थना के साथ ही शिविर का प्रारंभ वीर गुलझारीलाल जैन वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा वीर डीके जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वीर संतोष जैन गढ़ाकोटा, संयुक्त क्षेत्रीय मंत्री वीर सुरेश जैन, अध्यक्ष वीर राजेश जैन, कोषाध्यक्ष वीर रविंद्र जैन, मंत्री वीर हेमचंद जैन, कार्यकारी अध्यक्ष वीर प्रदीप सिंघई जैन, उपाध्यक्ष वीर पी सीजैन बीएसएनएल एवं पीसी जैन शिक्षक, उपाध्यक्ष वीर निशिकांत सिंघई, प्रचार-प्रसार मंत्री वीर उत्तमचंद जैन, सह कोषाध्यक्ष वीर डीके जैन प्राचार्य, वीर पंकज जैन मार्गदर्शक, वीर वीरेंद्र प्रधान मार्गदर्शक, वीर ऋषभ जैन शाहगढ़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीर हीरालाल जैन बैंक मैनेजर मार्गदर्शक, वीर आलोक चौधरी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य वीर अशोक जैन और वीर मनीष जैन विद्यार्थी प्रचार मंत्री, वीर नमन जैन, वीर दीपराज जैन, वीर सुदीप जैन सीए, वीर विरेंद्र जैन विशेष कार्यकारिणी सदस्य, वीर प्रदीप जैन बैंक ऑफिसर विशेष कार्यकारिणी सदस्य वीर आरकेजीएम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर मुकेश जैन साहिल ऑटो पार्ट्स प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीर सुनील जैन, वीर अनिल जैन, वीर मनोज जैन, वीर संजय जैन सहारा के साथ-साथ बड़ी संख्या में वीर एवं वीरांगना उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वीर निशिकांत सिंघई एवं वीर मनीष जैन विद्यार्थी प्रचार मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें