व्यक्तित्व

मेरी जीवन गाथा : मोक्ष मार्ग पर आरोहण


अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के 9वें दीक्षा दिवस पर श्रीफल जैन न्यूज में उन्हीं की कलम से उनकी जीवनगाथा प्रस्तुत की जा रही है। पाठकों को इस लेखनमाला की एक कड़ी हर रोज पढ़ने को मिलेगी, आज पढ़िए इसकी आठवीं कड़ी….


8. संघ में रोकने की कोशिश

बिजौलिया शहर में आने के कुछ दिन बाद ही मैंने आचार्य श्री को आहार देना शुरू कर दिया था। आचार्य श्री को आहार देने के लिए, शूद्र जल का त्याग करना होता है, बाहर की बनी वस्तुएं खाने का त्याग करना होता है, तो वह भी मैंने किया। अब मैं प्रतिदिन आचार्य श्री के साथ आहार देने जाने लगा। आर्यिका वर्धित मति माता जी बताती रहती थीं कि आहार कैसे देना चाहिए। आचार्य श्री क्या लेते हैं, क्या त्याग है, ये सब भी वह मुझे बताती थीं। जो पहले से ही आचार्य श्री के साथ दीदियां आहार देने जाती थीं, मैं उनके साथ जाता था। दीदियां आचार्य श्री के लिए जो दवाई और कुछ बनाती थी तो उस डब्बे को मैं ले जाता था और एक दीदी भी आती थीं।

मैं यही देखता था कि आचार्य श्री के आहार चर्या में लेने का क्रम क्या है, वह किसके बाद क्या लेते हैं। कभी दीदियां न आएं तो आहार अकेले दे सकूं। जब और आहार पर जाने लगा तो सब यह समझ रहे थे कि संघ में नए भैया आ गए हैं। मुझ से सब यही पूछते थे कि कहां से इतनी छोटी उम्र में घर छोड़ दिया। तुम कितने सुंदर हो, तुम्हारे माता पिता में तुम्हें संघ में कैसे आने दिया। सब सुन कर मुझे अंदर ही अंदर हंसी आती थी। मैं यही कहता था सभी को कि मैं कुछ दिन के लिए आया हूं, बाद में वापस चला जाऊंगा। मैं छोटा ही था तो अब चौके वाले खाने का कहते थे कि आज मेरे घर पर ही भोजन करना सुबह का तो कोई कहता शाम का मेरे घर करना।

इस प्रकार से श्रावकों का भी प्यार मिलने लगा। आचार्य श्री से ये सब बातें कहने में डर ही लगता था तो माता जी से कह देता था कि सब श्रावक ऐसा कह रहे हैं। माता जी कहती थीं कि अच्छा है, अब यही रुक जाओ संघ में, क्या कमी है। आचार्य इतने अच्छे हैं कि सभी की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं और संघ के सभी साधु भी तो तुम्हें अच्छा रखते हैं। मुझे ऐसा लगा रहा था कि सभी लोग संघ में ऐसा वातावरण बना रहे थे कि मेरा मन संघ में रहने को हो जाए। संघ में मंजू दीदी, सरिता दीदी, शोभा दीदी, किरण दीदी भी जब भी बात करती थीं तो बातों-बातों में यही बात आती थी कि अब तो दोनों भैया की दीक्षा हो गई है, उनकी जगह तुम्हें लेनी है। दोनों भैया (राजू और विजय ) ने आचार्य श्री और संघ की बहुत सेवा की है, तुम भी सेवा करो। घर में क्या रखा है।

हम तो छोटे छोटे थे,तभी संघ में आ गए थे। संघ के साधु भी पूछते थे कि कैसा लग रहा है तुम्हें संघ में, कोई परेशानी तो नहीं है। संघ में रहो, संसार में फंस कर क्या करोगे। सब की बातों से ऐसा लगा कि सब इसी काम में लगे है कि कैसे न कैसे मेरा मन बन जाए कि मैं संघ में रह जाऊं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
12
+1
0
+1
0

About the author

अंतर्मुखी

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें