समाचार

जिला न्यायाधीश अरविंद जैन का तबादला: मानव व समाज सेवा के लिए समर्पित हैं अरविंद जैन 

इंदौर(राजेश जैन दद्दू) । उज्जैन जिला न्यायाधीश अरविन्द जी जैन एक ऐसा व्यक्तित्व हैं जिसने कुछ ही समय मे मानव सेवा, समाज सेवा में अपनी एक अलग ही पहचान बनाकर उज्जैन जैन समाज को बहुत कुछ नया और सार्थक दिया है।

उनका स्थानांतरण उज्जैन से छतरपुर जिले में हो गया हैं। इस अवसर पर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के पदाधिकारियों ने उनके विदाई समारोह में उनके सम्मान पत्र का विमोचन किया, और उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर सोशल ग्रुप फेडरेशन के वरिष्ठ श्री देवेंद्र जी कांसल, जम्बू जी धवल, प्रदीप जी झांझरी, जीवंधर जी जैन,ललित जी बड़जात्या, दिलीप जी सोगानी, देवेन्द्र जी गोधा, चेतन जी राणा, संदीप जी पतंगया, दिग्वेश जी पाटनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें