समाचार

आचार्य वसुनंदी जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश: दिगंबर समाज के लोगों ने की अगवानी, लिया आशीर्वाद


आचार्य वसुनंदी जी महाराज (ससंघ) ने मार्बल नगरी में मंगल प्रवेश किया। सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने उनकी अगवानी की। सुधर्म सागर नगर, अशोक उद्यान के पास अजमेर पर रात्रि विश्राम करने के बाद विहार के दौरान रास्ते में मयूरा टाउनशिप स्थित श्री पदम प्रभु जिनालय के दर्शन किए। पढ़िए विशेष रिपोर्ट


मदनगंज-किशनगढ़। आचार्य वसुनंदी जी महाराज (ससंघ) ने मार्बल नगरी में मंगल प्रवेश किया। सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने उनकी अगवानी की। सुधर्म सागर नगर, अशोक उद्यान के पास अजमेर पर रात्रि विश्राम करने के बाद विहार के दौरान रास्ते में मयूरा टाउनशिप स्थित श्री पदम प्रभु जिनालय के दर्शन किए। आचार्य वसुनंदी जी महाराज ससंघ ने मार्बल नगरी अग्रसेन नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मैं प्रवेश किया। खोड़ा गणेश जी रोड तिराहे पर समाज के लोगों ने उनकी अगवानी कर आशीर्वाद लिया। उन्हें शोभायात्रा के रूप में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय लाया गया जहां पर पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, अग्रसेन नगर अध्यक्ष निर्मल सोगानी, जम्मू कुमार बाकलीवाल, संजय सेठी, अरविंद बाकलीवाल, विजय सेठी, सुनील बाकलीवाल, ललित जैन ने पाद प्रक्षालन किया। ससंघ ने भगवान शांतिनाथ भगवान श्रेयांसनाथ एवं भगवान मुनिसुव्रतनाथ के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात धर्मसभा आयोजित की गई।

मंगलाचरण से धर्मसभा शुरू

धर्मसभा की शुरुआत रेखा बाकलीवाल, कविता सेठी, हिना बाकलीवाल ने मंगलाचरण कर किया। धर्म सभा में अजमेर, जयपुर से पधारे हुए सभी भक्तों का सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। धर्म सभा के दौरान आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल,श्री मुनिसुव्रतनाथ पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश पांडया, उपाध्यक्ष दिलीप कासलीवाल, प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने अल्प प्रवास एवं महावीर जयंती में ससंघ सानिध्य प्रदान करने हेतु निवेदन किया। आचार्य श्री ने सभी को मंगलमयी आशीर्वाद दिया।

तत्पश्चात ससंघ की आचार्य संपन्न हुई, सामयिक एवं स्वाध्याय के बाद ससंघ ने सायं जयपुर की ओर मुनिसुव्रतनाथ मंदिर, आरके कम्युनिटी सेंटर, नया बस स्टैंड होते हुए 90 डिग्री स्टोन तक पद विहार कर रात्रि विश्राम किया। मंगल प्रवेश एवं विहार के दौरान जगह-जगह समाज के लोगों ने आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन कर आरती की एवं आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरेश बगड़ा, विजय कुमार कासलीवाल, पारसमल पांड्या, राजेश पाटनी, मुकेश पाटनी, यशवंत बाकलीवाल, विकास पाटनी, कमल बेद, अंकित सोगानी, महिला बच्चे प्रेमलता बाकलीवाल आशा पाटनी, रेनू सोगानी, रेखा बाकलीवाल, श्वेता गंगवाल, रीना बज सहित सैकड़ों समाज जनउपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें