समाचार

तरुण मित्र परिषद : शहीद परिवारों के लिए दिया एक लाख का चेक


अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन और सहसचिव आलोक जैन ने देश के रक्षार्थ शहीद परिवारों के सहयोग हेतु केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को एक लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया। पढ़िए राजीव सिंघाई की विशेष रिपोर्ट…


नई दिल्ली। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन और सहसचिव आलोक जैन ने देश के रक्षार्थ शहीद परिवारों के सहयोग हेतु केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को एक लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया। परिषद के अध्यक्ष एवं निगम पार्षद मनोज कुमार जैन ने कहा कि देश के वीर नौजवान परिवार से दूर रहकर सीमाओं पर चौकसी करते हुए राष्ट्र की रक्षा हेतु शहीद हो जाते हैं, ऐसे वीर देशभक्त शहीदों को नमन करते हुए उनके परिवार का मान-सम्मान और हर प्रकार से सेवा-सहयोग करना समाज और सरकार का प्रमुख कर्तव्य है।

तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि आज शहीदों के सम्मान में उनके परिवारों के सहयोग हेतु धनराशि समर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित परिषद के सहसचिव आलोक जैन ने कहा कि पर्यटन व रक्षा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बड़ी आत्मीयता से शिष्टाचार भेंट की। अजय भट्ट ने सभी का स्वागत करते हुए तरुण मित्र परिषद और मनोज कुमार जैन, अशोक जैन द्वारा जनहित व राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्यों को सराहनीय और समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उल्लेखनीय है कि तरुण मित्र परिषद दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों प्रकल्पों द्वारा स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा और गरीब जरूरतमंदों एवं असहाय तलाकशुदा महिलाओं के आर्थिक सहयोग, स्वरोजगार, कल्याण व विकास हेतु सदैव‌ तत्पर और समर्पित है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें