समाचार

भगवान महावीर जयंती : अवकाश को केन्द्र सरकार से 3 अप्रैल कराने की मांग 


अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के प्रबन्धकारिणी कमेटी के मानद मंत्री और दिगम्बर जैन महासमिति के वरिष्ठ कार्याध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया राजस्थान की तरह केन्द्र सरकार के द्वारा महावीर जयन्ती के सार्वजनिक अवकाश को 3 अप्रैल को घोषित करवाए जाने की मांग की। पढ़िये ये विशेष रिपोर्ट…


जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के असम के राज्यपाल बनने के बाद जयपुर आगमन पर अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के प्रबन्धकारिणी कमेटी के मानद मंत्री और दिगम्बर जैन महासमिति के वरिष्ठ कार्याध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी के नेतृत्व में राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद उनसे राजस्थान की तरह केन्द्र सरकार के द्वारा महावीर जयन्ती के सार्वजनिक अवकाश को 3 अप्रैल को घोषित करवाए जाने की मांग की, जिस पर कटारिया ने केन्द्र सरकार से बात करने का आश्वासन दियाl

जैन तिथि के अनुसार 3 को है जयंती

इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के प्रबन्धकारिणी कमेटी के मानद मंत्री और दिगम्बर जैन महासमिति के वरिष्ठ कार्याध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महावीर जयंती पर्व पर 4 अप्रैल 2023 का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है किन्तु जैन तिथि दर्पण के अनुसार इस वर्ष महावीर जयंती 3 अप्रैल 2023 को होने के कारण जैन समुदाय व विभिन्न संगठनों को महावीर जयन्ती मनाने में दुविधा का सामना करना पड़ेगा। कई राज्य सरकारों ने पूर्व में घोषित सार्वजनिक अवकाश की तिथि में आंशिक संशोधन के आदेश भी जारी किए हैं।

ताकि मनाएं एक साथ

दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डया ने बताया कि जैन समुदाय,जैन दर्शनाचार्य एवं विभिन्न संगठनों की भावना को दृष्टिगत रखते हुए महावीर जयंती के पूर्व में घोषित सार्वजनिक अवकाश की तिथि में आंशिक संशोधन किए जाने हेतु केन्द्र सरकार से करने का आग्रह करने के लिए राज्यपाल से निवदेन किया है जिससे सम्पूर्ण देश में सभी सहधर्मी भाई एक साथ महावीर जयंती महोत्सव को धूमधाम से मना सकेंl

मिला आश्वासन

श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद् जयपुर के अध्यक्ष उमरावल संघी और दिगम्बर जैन नसियां संघीजी के अध्यक्ष एवं प्रमुख चिकित्सक डॉ. विनोद शाह ने अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी पधारने का कार्यक्रम बनाने के लिए निवेदन किया जिस पर राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया ने प्रतिनिधि मण्डल को अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी आने के लिए आश्वस्त किया l दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के अध्यक्ष अनिल जैन(सेवानिवृत आई.पी.एस) ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा इस अवसर पर “अवनी से अम्बर”तक की प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया l इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया और अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे l

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
7
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें