समाचार

इंदौर में अंतराष्ट्रीय पंचकल्याणक महामहोत्सव : तैयारियों के लिए हुई दिगंबर समाज की बैठक


श्री आदीवीर जिनालय कल्पतरु तीर्थ क्षेत्र का भव्यतापूर्ण अतराष्ट्रीय पंचकल्याणक 28 अप्रैल से 3 मई तक होगा। इसकी तैयारियों के लिए सकल दिगंबर जैन समाज, इंदौर के वरिष्ठजनों की मीटिंग बधेरवाल परिसर में हुई। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। श्री आदीवीर जिनालय कल्पतरु तीर्थ क्षेत्र का भव्यतापूर्ण अतराष्ट्रीय पंचकल्याणक 28 अप्रैल से 3 मई तक होगा। इसकी तैयारियों के लिए सकल दिगंबर जैन समाज, इंदौर के वरिष्ठजनों की मीटिंग बधेरवाल परिसर में हुई। इस महामहोत्सव में वॉशिंगटन में नवनिर्मित जिनालय की 15 प्रतिमाओं की भी पंचकल्याणक विधि सम्पन्न होगी। यह पंचकल्याणक आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी, मुनि श्री अप्रमित सागर जी, मुनि श्री सहजसागर जी ससंघ में होगा। इस संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाज सेवी हंसमुख गांधी ने की। कार्यक्रम का संचालन मंदिर कल्पतरू तीर्थ के अध्यक्ष अर्पित जैन “वाणी भूषण” ने किया। इंदौर जैन समाज के सभी वरिष्ठजनों ने पंचकल्याणक भव्य रूप से संपन्न कराने की बात कही। इस अवसर पर पंचकल्याणक समिति की घोषणा की गई, जिसमें शिरोमणि संरक्षक हंसमुखजी गांधी को, संरक्षक धर्मेन्द्र जैन सिंकेम को, स्वागतअध्यक्ष कमल रावंका को चुना गया।

मंडप की मुख्य जिम्मेदारी विकास बडजात्या, नकुल, चिराग गोधा, अतिशय सोनी को सौंपी गई। इस अवसर पर प्रदीप बड़जात्या, पी सी जैन आर टी ओ, शिरीष, इंद्र सेठी, राजेश जैन दद्दू, विजेंद्र सोगानी, देवेन्द्र सेठी, अमित गंगवाल, नितिन झांझरी, सुरेंद्र सेठी, जंबू शाह, कैलाश लुहाड़िया, मनीष वर्धमान, प्रकाश, पीयूष रांवका, राजेश, अनिल, संजय, आशीष, सचिन, योगेश, विवेक मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
7
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें