मुनिसुव्रत नाथ जिनालय का पंचकल्याणक 19 से 24 मई तक होना निश्चित हुआ है। इसमें 108 नव-विवाहित जोड़े इंद्र-इंद्राणी बनकर पूजन करेंगे। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की विस्तृत रिपोर्ट…
इंदौर। भोपाल की सागर ग्रीन हिल्स कॉलोनी में समाज के सहयोग से मुनिसुव्रत नाथ जिनालय बनवाने का सौभाग्य पंडित कमल कुमार कमलांकुर को प्राप्त हुआ। यहां के लिए जहाजपुर में विराजित श्री मुनिसुव्रतनाथ जैसी ही प्रतिमा जी का निर्माण कराया गया है। इसका आदर्श पंचकल्याणक 19 से 24 मई तक होना निश्चित हुआ है। पंचकल्याणक में मंगल सान्निध्य चर्याशिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज का प्राप्त होगा एवं प्रतिष्ठाचार्य पंडित महेश, डिमापुर होंगे। इस पंचकल्याणक में मंच से कोई बोली नहीं होगी। महोत्सव में 108 नव विवाहित जोड़े इंद्र-इंद्राणी बनकर पूजन करेंगे।
गौरतलब है कि 11000 रुपए से अधिक राशि प्रदान करने वालों को व्यापार वृद्धि के लिए प्रतिष्ठित आक्षीणमहानस रिद्धि का यंत्र प्रदत्त किया जाएगा। इस महोत्सव के सूत्रधार पं. कमल कुमार कमलांकुर, भोपाल( 9425010167) और ब्र. अरुणभैया, शुद्धांश, भोपाल (93409 50367) से संपर्क किया जा सकता है।
Add Comment