समाचार

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का पांचवा दिन : समर्पित किए गए 132 अर्घ्य 


आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में मोती कटरा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के वात्सल्य संत निलय में अष्टाहनिका महापर्व के पावन अवसर पर सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के पांचवे दिन अर्घ्य समर्पित किए गए। पढ़िए शुभम जैन की विस्तृत रिपोर्ट…


आगरा। आचार्यश्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में अष्टान्हिका महापर्व के पावन अवसर पर मंगलवार को मोती कटरा स्थित तार की गली के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर वात्सल्य संत निलय में दस दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है। जिसमें भक्तों ने विधान के पांचवे दिन का शुभारंभ श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ किया। इसके बाद विधानाचार्य आनन्द जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में सिद्ध भगवान के गुणों के अष्टद्रव्य के 132 अर्घ्य भक्तिभाव से जिनेन्द्र प्रभु के चरणों में समर्पित कर विधान की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न कीं।

विधान संयोेजक मनोज जैन बाकलीवाल ने बताया कि इस विधान का जैन धर्म मे काफी महत्व होता है। इस विधान में श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में सहभागिता कर प्रभु भक्ति कर रहे हैं। संध्या काल में भक्तों ने सगीतमय श्रीजी की मंगल आरती की। इस अवसर पर मनोज बाकलीवाल, पवन जैन, पंकज जैन, संजीव जैन, कमल जैन एडवोकेट, अशोक सेठी, मुकेश जैन, मानकचंद जैन, देवांश जैन, आकाश जैन, अनुज जैन, हीरालाल जैन, हुकुम जैन, अजित जैन, शुभम जैन, प्रभा जैन, पुष्पा जैन, प्रीति जैन, प्रिंसी जैन, ममता जैन, खुशबू जैन, श्रेया जैन, अरुणा जैन, प्रिया जैन, सोनल जैन, डॉली जैन, पायल जैन एवं समस्त मोती कटरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें