समाचार

आगरा में दिगम्बर जैन मंदिर का प्रतिष्ठापना महोत्सव: कमला नगर में रही आयोजन की धूम


कमलानगर आगरा के श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर का 30 वां प्रतिष्ठापना महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक और महाशांतिधारा की गई । विस्तार से पढ़िए शुभम जैन आगरा की यह रिपोर्ट 


आगरा में आज दिनांक 24 फरवरी को आगरा के कमलानगर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर डी ब्लाक का 30 वां प्रतिष्ठापना दिवस एवं वार्षिक महामस्तकाभिषेक महोत्सव बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: काल की बेला में अतिशयकारी भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक एवं महाशांतिधारा के साथ किया। मन्दिर के शिखर पर ध्वजारोहण एवं चार दिशाओं पर ध्वज स्थापना सौभाग्यशाली परिवारों को मिला।

संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन

कार्यक्रम में मदिर के पदाधिकारियों ने संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप-प्रज्वलन किया। इसके बाद भक्तों ने विधानाचार्य राकेश जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ श्रीजी के चरणों में अर्घ्य समर्पित किया। श्री वर्धमान विधान की मांगलिक क्रियाएं शशि पाटनी के स्वर और संगीत के साथ सम्पन्न की। शहर भर से श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

महोत्सव में प्रदीप जैन पीएनसी, जगदीशप्रसाद जैन, पारसबाबू जैन,मनोज बाकलीवाल, अनिल जैन,सुभाष जैन,अनिल रर्ईस,नरेश जैन,महेश जैन, अभिषेक जैन,पन्नालाल बैनाड़ा, हीरालाल बैनाड़ा,मीडिया प्रभारी शुभम जैन, वंदना जैन,विमला जैन,अंजली जैन, एवं समस्त शहरभर से बड़ी संख्या में स्थानीय जैन समाज ने सम्मिलित होकर भाग लिया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
3
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें