धरियावद में डिजनी वैली स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ रही नन्ही चाही ने अपना स्कूल प्रोजेक्ट जिस रूप में तैयार किया है । उसे देखकर आप वाह बोल उठेंगे । जानिए विस्तार से
स्कूली शिक्षा में आजकल एजुकेशन के साथ लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । इसका असर नन्हीं चाही के स्कूल प्रोजेक्ट में दिख रहा है । धरियावद के डिजनी वैली स्कूल में पहली क्लास में पढ़ रही चाही गोवाड़िया ने अपनी माता अभिलाषा गोवाड़िया की मदद से एक आकर्षक प्रोजेक्ट बनाया है ।
इस प्रोजेक्ट में साल में आने वाले चारों मौसम और उस दौरान बनने वाले माहौल को दर्शाया गया है । स्कूल की ओर से मिले इस प्रोजेक्ट में लर्निग पर विशेष ध्यान हैं । अभिलाषा गोवाड़िया का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों ने बच्चों नई चीजों को जानने और समझने की आदत बढ़ती है ।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
8
+1
1
+1
Add Comment