समाचार

नन्हीं बच्ची चाही ने बताई मौसम की बात: स्कूल प्रोजेक्ट में चार मौसम दिखाने बनाए लर्निंग मॉडल


धरियावद में डिजनी वैली स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ रही नन्ही चाही ने अपना स्कूल प्रोजेक्ट जिस रूप में तैयार किया है । उसे देखकर आप वाह बोल उठेंगे । जानिए विस्तार से


स्कूली शिक्षा में आजकल एजुकेशन के साथ लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । इसका असर नन्हीं चाही के स्कूल प्रोजेक्ट में दिख रहा है । धरियावद के डिजनी वैली स्कूल में पहली क्लास में पढ़ रही चाही गोवाड़िया ने अपनी माता अभिलाषा गोवाड़िया की मदद से एक आकर्षक प्रोजेक्ट बनाया है ।

इस प्रोजेक्ट में साल में आने वाले चारों मौसम और उस दौरान बनने वाले माहौल को दर्शाया गया है । स्कूल की ओर से मिले इस प्रोजेक्ट में लर्निग पर विशेष ध्यान हैं । अभिलाषा गोवाड़िया का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों ने बच्चों नई चीजों को जानने और समझने की आदत बढ़ती है ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
8
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें