मुरैना शहर के दत्तपुरा इलाके से 19 वर्षीय जैन बालक 16 फरवरी से नहीं पहुंचा है । उसके लापता होने से पूरा परिवार चितिंत है । मुरैना से मनोज नायक से इसके संबंधित पूरी जानकारी भेजी है । कृपया पढ़िए और आगे शेयर कीजिए ताकि बच्चे को लेकर कोई अच्छी खबर परिवार तक पहुंचे।
मुरैना से मिली जानकारी के अनुसार शहर में गोपीनाथ की पुलिया, महावीर अपार्टमेंट के पीछे निवास करने वाले वाले अनिल जैन (सिखाई का पुरा वाले) का पुत्र विगत दिवस रात्रि को अचानक लापता हो गया । परिवार के लोगों ने सभी से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को यह बालक दिखाई दे या कोई भी जानकारी मिले तो तुरन्त मोबाइल नम्बर 9301788735 पर सम्पर्क करें ।
मंदिर के लिए रात को घर से निकला, मगर लौट कर नहीं आया अक्षत
परिवारों ने जानकारी दी कि 16 फरवरी की रात 8-9 के बीच परिवार वालों से अक्षत जैन यह कह कर निकला था कि वो मंदिर जा रहा है। लेकिन अब तक वह लौटकर नहीं आया है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो जैन मंदिर से वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी सभी जगह तलाश की । हर सम्भावित जगह तलाश करने पर जब अक्षत जैन नहीं मिला तो परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को आवेदन देकर बालक को खोजने का निवेदन किया है। श्रीफल जैन न्यूज़ की ओर से मुरैना और आस-पास के स्थान पर निवास कर रहे सभी जैन श्रावकों ने अपील करता है कि वो इस बच्चे की तलाश में सहयोग करें और परिवार को संबल प्रदान करें ।
Add Comment