शुक्रवार का दिन, सकल जैन समाज के लिए दुख भरी सुबह लेकर आया । 17 फरवरी 2023 की दोपहर को दिगंबर जैन समाज के सतपथ प्रदर्शक जयपुर निवासी डॉ.संजीव कुमार जी गोधा का जयपुर में देह परिवर्तन हो गया । इंदौर से हमारे सहयोगी राजेश जैन दद्दू की जानकारी पढ़िए
जन्म से ही जिनशासन की छत्रछाया में पले और बड़े हुए श्री महेंद्र गोधा के सुपुत्र संजीवकुमार गोधा के निधन से जैन समाज में दुख छाया हुआ है। संजीव, श्री प्रदीप चौधरी के दामाद थे और डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल के प्रिय शिष्यों में से एक थे ।
समाज के गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पूज्य गुरुदेवश्री के प्रभावना योग की प्रभावना में संलग्न, देश -विदेश में वीतरागी, निराकुल मार्ग की प्रेरणा देने वाले जैन रत्न, अध्यात्म चक्रवर्ती आदि अनेक उपाधियों से विभूषित, सत्पथ के माध्यम से हजारों साधर्मियों को सत्पथ पर लगाने वाले श्री गोधा को सकल जैन समाज की ओर से श्रद्धांजलि दी गई । इंदौर दिगंबर जैन समाज सामाजिक सासद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरशन के अध्यक्ष राकेश विनायका राजेश जैन दद्दू ने डॉ. संजीवकुमार जी गोधा को विनम्र श्रद्धांजलि प्रेषित की ।
Add Comment