समाचार सम्मेदशिखर

श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन : पूर्व सांसद सालखम मुर्म की हो गिरफ्तारी


पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी पर स्थित मंदिरों को तोडऩे की दी धमकी। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही संपूर्ण भारत के थानों में जैन समाज की ओर से शिकायत कर पूर्व सांसद की गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन। पढ़िये आकाश जैन की रिपोर्ट… 


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस थाना फर्श बाजार, शाहदरा, दिल्ली-32 में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू की ओर से सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी पर स्थित मंदिरों को तोड़ने की धमकी देने पर उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज कराने के साथ सम्पूर्ण भारत के थानों में जैन समाज की ओर से शिकायत कर पूर्व सांसद की गिरफ्तारी होने तक ‘श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन’ जारी रहेगा।

पूर्व सांसद मुर्मू के विरुद्ध संजय जैन, अध्यक्ष – विश्व जैन संगठन द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को 14 फरवरी को दी गई शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, धनबाद (झारखंड) को एफआरआई दर्ज कर 15 दिन में आयोग को विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए 15 फरवरी 2023 को पत्र जारी किया। पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के द्वारा 9 फरवरी को धनबाद, झारखण्ड में प्रेस कांफ्रेंस में तुच्छ राजनीति के तहत “श्री सम्मेदशिखर जी पर स्थित जैन मंदिरों को बाबरी मस्जिद की तरह ध्वस्त करने की धमकी देना राष्ट्र, समाज और धर्म द्रोह है” जिससे समस्त जैन समाज की भावनाएं आहत और आक्रोशित है।

अत: केंद्र व झारखण्ड सरकार को त्वरित संज्ञान लेकर ऐसे नेता पर आवश्यक धाराओं में मुकदमे के साथ रासुका कानून के तहत कार्यवाही करनी चाहिए, इसी मांग को लेकर समस्त जैन समाज अपने-अपने क्षेत्रोँ में ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय और शिकायत पुलिस थानों में देगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें