समाचार

महामिलन: दो गुरुओं का हुआ मिलन

इंदौर ( राजेश जैन दद्दू)। तीर्थ क्षेत्र पथरिया मे गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज एवं आचार्य गुरुवर विशुद्ध सागर जी महाराज गुरु शिष्य का महामंगल मिलन हुआ। इस अवसर पर आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की आगवानी के लिए संघ के सभी आचार्य एवं एवं आर्यिका संघ के साथ इस अद्भुत मिलन को देखने आए अनेक प्रदेशों से आए श्रावकगण यह मिलन देखकर भाव विभोर हो गए।

नमोस्तु शासन जयवंत हो के नारे से पुरे पथरिया में जय-जयकार हुई। इस समय पथरिया में लगभग 350 पिच्छीधारी साधु विराजमान हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
12
+1
5
+1
1
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें