समाचार

मोक्षकल्याणक : मोती कटरा जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन


सारांश

श्री मज्जिनेन्द्र चतुर्विशांति तीर्थंकर दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का समापन भक्तिभाव के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रतिमाओं को नवीन वेदी पर विराजित किया गया। पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। मोती कटरा स्थित श्री अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में चल रहा श्री मज्जिनेन्द्र चतुर्विशांति तीर्थंकर दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का समापन गुरुवार को भक्तिभाव के साथ हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन भक्तों ने तीर्थंकर आदिकुमार का मोक्षकल्याणक मनाया। इसमें तीर्थंकर आदिकुमार के मोक्षगमन के बाद अग्निकुमार इंद्र द्वारा अग्नि संस्कार के साथ विसर्जित कर मोक्षकल्याणक की मांगलिक क्रियाएं संपन्न कीं। इसके साथ ही महोत्सव में इंद्र-इंद्राणी ने विधानाचार्य जी के निर्देशन में विश्व शांति के लिए हवन में आहुति देते हुए विश्व शांति महायज्ञ कामना कर पांच दिवसीय जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन किया।

इसके बाद सौभाग्यशाली भक्तों के बीच आचार्यश्री ने अपने मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में अतिशयकारी भगवान मनिसुव्रत नाथ भगवान वासुपूज्य एवं वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महाराज एवं सभी 24 तीर्थंकरों की प्रतिमा को नवीन वेदी पर विधि विधान के साथ विराजमान किया। महोत्सव के समापन पर पंचकल्याणक महोत्सव आयोजन कमेटी ने सभी अतिथियों का तिलक एवं चंदन लगाकर स्वागत-सम्मान किया।

इस अवसर पर पंचकल्याणक मुख्य संयोजक राकेश जैन पर्देवाले, विवेक जैन, उपसंयोजक अजीतप्रसाद जैन, अनंत जैन कागज वाले, अनिल जैन, पवन जैन, विजय जैन, वीरेंद्र जैन, राजीव जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, पदमचंद जैन, विकास जैन, ओमप्रकाश जैन, जयंती प्रसाद जैन, दीपक जैन, मोनू जैन, हुकुम जैन, सुनील जैन, जयंती जैन, वंरिजय जैन, नीरज जैन, प्रेमलता जैन, शशि जैन, सोनम जैन, अर्चना जैन, लक्ष्मी जैन, प्रिया जैन, पायल जैन, डॉली जैन सहित समस्त मोती कटरा सकल जैन समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें