सारांश
श्री मज्जिनेन्द्र चतुर्विशांति तीर्थंकर दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन तीर्थंकर बालक आदिकुमार का तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों को आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज की मंगलवाणी श्रवण करने का अवसर मिला। पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…
आगरा। मोती कटरा स्थित श्री 1008 अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में 29 जनवरी से 2 फरवरी के मध्य आयोजित हो रहे श्री मज्जिनेन्द्र चतुर्विशांति तीर्थंकर दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को तीर्थंकर बालक आदिकुमार का तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया। भक्तों ने पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन का शुभारंभ विधानाचार्य आनंदप्रकाश जैन शास्त्री के निर्देशन में प्रातःकाल की बेला में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं जाप, नित्य-नियम एवं जन्म कल्याणक पूजन के साथ किया।
इसके बाद भक्तों ने दोपहर 1:00 बजे से युवराज आदिकुमार का राज्याभिषेक महाराजा आदि के दरबार में 32 मुकुटबद्ध राजाओं द्वारा भेंट समर्पण, नीलांजना नृत्य की प्रस्तुति एवं तीर्थंकर बालक आदिकुमार का वैराग्य एवं 12 भावनाओं की प्रस्तुति, भरत चक्रवर्ती का राजतिलक, सौधर्म इंद्र द्वारा दीक्षा संस्कार सहित सभी मांगलिक क्रियाएं आचार्यश्री एवं विधानाचार्य जी के निर्देशन में संपन्न कीं। महोत्सव के मध्य में भक्तों को आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज की मंगलवाणी श्रवण करने का अवसर मिला। साय:कल भक्तों ने 7:00 बजे संगीतमय श्रीजी की मंगल आरती की एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
महोत्सव के चौथे दिन ज्ञान कल्याणक महोत्सव सुबह 8:30 बजे से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पंचकल्याणक मुख्य संयोजक राकेश जैन पर्देवाले, विवेक जैन, उपसंयोजक अजीत प्रसाद जैन, अनंत जैन कागज वाले, अनिल जैन, पवन जैन, राजीव जैन, पंकज जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, पदमचंद जैन, विकास जैन, ओमप्रकाश जैन, विजय जैन, दीपक जैन, संजीव जैन, सुनील जैन, जयंती जैन, प्रेमलता जैन, शशि जैन, सोनम जैन, अर्चना जैन, लक्ष्मी जैन, अरुणा जैन, बीना जैन सहित समस्त समग्र मोती कटरा सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Add Comment