समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर जी के लिए सद्भावना यात्रा: दिल्ली,हरियाणा, मध्यप्रदेश,बिहार होते हुए पहुंचेगी शिखरजी


सारांश

सम्मेद शिखर जी में सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी के पर्यावरण संरक्षण, पवित्रता और पर्वतराज की तलहटी में स्थित मधुबन में कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करने और सद्भावना स्थापित करने के लिए सम्मेद शिखर जी तक यात्रा निकाली जाएगी । विश्व जैन संगठन के मीडिया प्रभारी आकाश जैन की रिपोर्ट, पढ़िए विस्तार से….


देश के राज्य उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से होते हुए सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी । पांच फरवरी से सात मार्च 2023 तक श्री सम्मेद शिखर जी सद्भभावना यात्रा का आयोजन किया जाएगा । प्रेस क्लब, नई दिल्ली में भगवान अजितनाथ जी के जन्म तप कल्याणक के पावन अवसर पर 31 जनवरी 2023 को विश्व जैन संगठन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन ने बताया कि श्री सम्मेद शिखर जी ‘पारसनाथ पर्वतराज’ को वर्ष 2018 में तत्कालीन झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा इको सेंसिटिव जोन में पर्यटन, सडको के चौडीकरण, वाहन संचालन और गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति देने वाली 2 अगस्त 2019 की अधिसूचना से पर्वतराज के पर्यावरण व पवित्रता को नष्ट होने से बचाने हेतु जैन समाज के प्रयासों का राजनीतिकरण दुखद और चिंतनीय है जबकि पर्वतों पर विकास के नाम पर हो रहे विनाश से पर्वत दरक रहे है और जोशीमठ जैसी घटनाएँ प्रमाण है इसीलिए सर्वोच्च जैन तीर्थ के संरक्षण हेतु इसके अनादि काल के प्राकृतिक स्वरुप को सदैव के लिए बनाये रखना आवश्यक है ।

तीर्थराज की तलहटी में कई सामाजिक सरोकार वाली की संस्थाएं खुलेंगी
श्री संजय जैन ने बताया कि तीर्थराज शिखर जी की तलहटी में स्तिथ मधुबन में 7 मार्च को स्कूल, हॉस्पिटल, कम्प्यूटर सेंटर, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, सात्विक भोजनशाला और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के शुभारम्भ व सदभावना हेतु 5 फरवरी 2023 को सरधना से ‘श्री सम्मेद शिखरजी सदभावना यात्रा’ आरम्भ होकर दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से होते हुए 5 मार्च को शिखरजी पहुचेगी ।

8000 हजार गज जमीन दान करेंगे राजेश जैन
संगठन के परम शिरोमणि संरक्षक श्री राजेश जैन ‘पुष्पांजलि’ द्वारा मधुबन में अपनी 8000 गज भूमि संगठन को कल्याणकारी योजनाओं हेतु भूदान देने की घोषणा करते हुए बताया कि यात्रा के दौरान लोगो को पर्वतों के संरक्षण हेतु जागरूक करने हेतु उनसे वृक्षों के बीज इकट्ठे किये जायेंगे और 6 मार्च को पर्वतराज की वंदना के साथ पर्यावरण के संरक्षण हेतु पर्वत की सफाई और वृक्षारोपण किया जाएगा! मधुबन में कल्याणकारी योजनाओ के आरम्भ होने से तीर्थ यात्रियों के साथ स्थानीय निवासियों को भी लाभ मिलेगा ।

संगठन के उपाध्यक्ष यश जैन, महामंत्री सुदीप जैन और महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती रूचि जैन ने कहा कि आय के लिए तीर्थो को पर्यटन स्थल बनाये जाने से उनकी पवित्रता नष्ट होगी । वर्तमान में प्रमुख जैन सिद्धांत अनेकान्तवाद और भगवान महावीर के अमर संदेश जियो और जीने दो से ही विश्व में शांति संभव हैं और यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी सदभावना ही है!

कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता में उपस्तिथ कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द जैन, प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, मनीष जैन, विपिन जैन, पारस जैन, अचल जैन, अभय जैन, अजय जैन, ऋषभ विहार मंदिर प्रबंध समिति के चेयरमैन श्री विजय जैन, प्रधान सुनील जैन, महामंत्री विपुल जैन, मनोज जैन, नीरज जैन, गुलाब वाटिका के प्रधान गोल्डी जैन, विपिन जैन (जैन लाइफ), महिला प्रकोष्ठ से अन्नु जैन, रेखा जैन, रीतिका जैन, रीमा जैन व युवा प्रकोष्ठ से सौरभ जैन, सम्यक जैन और दिल्ली, मेरठ से विजय जैन, सरधना से सागर जैन, बडौत से अर्चित जैन व अन्य स्थानों से आये ।

जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन के नेतृत्व में आयोजित होने वाली यात्रा में शामिल होने से तीर्थ वंदना के पुण्य संचय के साथ तीर्थो की पवित्रता और पर्यावरण के संरक्षण का सन्देश अन्य लोगो को भी प्रेरित करेगा ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
16
+1
3
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें