श्रीफल जैन न्यूज पर एक अपील और चंद मिनटों में लोगों की ओर से सहायता राशि आना शुरु हो गई । ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे निशांत के लिए मदद की पहली पहल *मुंबई में गोरेगांव निवासी मुकेश जैन* ने कर दी है। मुकेश जी ने नहीं चाहा कि उनका नाम मददगार के रूप में बताया जाए लेकिन श्रीफल जैन न्यूज के इस आग्रह पर वो तैयार हुए कि लोगों को उनकी पहल को पढ़ाकर प्रेरित किया जा सके । पढ़िए विस्तार से श्रीफल जैन न्यूज़ से हुई मुकेश जी के दिल की बात
श्रीफल जैन न्यूज़ में हमनें पढ़ा कि भीलूड़ा निवासी निशांत जैन अपनी ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं । ईलाज में खर्च और परिवार के हालात देखेए समझें । फिर लगा कि जैन समाज का एक परिवार अगर मदद के लिए आस लगाए बैठा है तो हमें मदद करनी चाहिए । मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरा नाम हो या मेरी सहायता राशि की जानकारी सभी को मिले । लेकिन आपकी बस एक बात से सहमत हूँ कि मदद करने की जानकारी सभी को देने से निशांत की मदद की पहल आगे बढेगी । एक पिता, एक पत्नी एक परिवार सभी निशांत को फिर अपने साथ सामान्य ज़िंदगी जीते देखना चाहते हैं । अगर इस नेक काम में सक्षम,समर्थ हमारे जैन समाज के लोग थोड़ा-थोड़ा अपनी क्षमता के मुताबिक जितना सहयोग देना चाहें, उन्हें देना चाहिए । जैन समाज की एकता, एकजुटता,मानवता सिर्फ हमारे तीर्थों के लिए नहीं बल्कि हमारे जैन समाज के ज़रूरतमंद इंसानों के लिए भी होनी चाहिए । जैन समाज तो परोपकार के लिए जाना जाता है। हम पूरे देश को चलाने में सहयोग करते हैं। क्या एक निशांत का ईलाज चलाने में पहल नहीं कर सकते ? मेरी समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील है कि वो श्रीफल जैन न्यूज की पहल को आगे बढ़ाएं और निशांत के लिए ईलाज के लिए ज़रूरी धन जुटाएं।
श्रीफल जैन न्यूज़ को निशांत के पिता की ओर से पत्र मिला था। जिसमें मदद की अपील की गई थी । इस पत्र को हमने एक मुहिम बना दिया है । जिसमें आप भी भागीदार बनें । हम यह भी चाहते हैं कि जैन समाज ऐसे कामों के लिये समाज का हर संगठन एक अलग से फंड बनाएं ताकि समाज के ज़रूरतमंदों के काम हम आ सकें । ये विचार है। इस विचार को निशांत जैन की मदद कर फलीभूत करेंए सार्थक बनाएं । निशांत की मदद के लिए इस लिंक और क्यूआर कोड़ पर अपनी सहयोग राशि भेजें । ये आपको सीधे निशांत के परिवार द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर से जोड़ेगी । श्रीफल जैन न्यूज कहीं भी और किसी भी रूप में प्रत्यक्ष रूप से भुगतान से नहीं जुड़ा है । हम सिर्फ निशांत की मदद की पहल को आगे बढ़ा रहे हैं ।आपके द्वारा दी गई मदद की सूचना हमें इन 9591952436 पर दे । ताकि हम इस नेक काम में मुकेश जी की तरह, आपकी भागीदारी की जानकारी देकर औरों को भी प्रेरित करें ।
निशांत जैन की बीमारी क्या है और उनके पिता ने क्या की है अपील, नीचे लिंक पर श्रीफल जैन न्यूज़ की खबर पढें
जीवन-मरण के बीच झूल रहा निशांत जैन: क्या आप मदद के लिए आगे आएंगे ?
श्रीफल जैन न्यूज़ का मत है कि ऐसे मामलों मे हमें समाज के लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए । हमने अपनी ओर से भी श्री राकेश जैन जी के परिवार पर आए संकट में योगदान दिया है। यदि आप सभी कुछ न कुछ यथाशक्ति सहयोग राशि देंगे तो निशांत का परिवार संभल जाएगा । निशांत के लिए उनकी पत्नी परिधि जैन ने भी सहयोग की अपील की है। सहयोग राशि भेजने हेतु लिंक
निशांत के पिता का मो. न.+91 95879 33755 राकेश जी नंबर
Add Comment