सारांश
मलेशिया की धरती पर भी जिन मंदिर की स्थापना और धार्मिक का एक नया इतिहास रचा जा रहा है । मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में वेदी शुद्धि एवं जिनबिम्ब स्थापना महोत्सव आयोजित हुआ । विस्तार से जानिए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट
भारत भूमि से हजारों किलोमीटर दूर मलेशिया में कुआलालंपुर में जिन धर्म भावना प्रबल हो रही है । संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज एवं उनके परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मलेशिया देश की राजधानी कुआलालंपुर में प्रथम सामाजिक “श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय” का शुभारंभ होने जा रहा है ।
वेदी शुद्धि एवं जिनबिम्ब स्थापना महोत्सव आयोजित
चैत्यालय निर्माण के लिए वेदी शुद्धि एवं जिनबिम्ब स्थापना महोत्सव आयोजित किया गया । सुसाना सेंट्रल लॉफ्ट,केएल सेंट्रल मलेशिया में 22 व 23 जनवरी को यह कार्यक्रम हुआ । कुआलालंपुर में सुसाना सेंट्रल लॉफ्ट,केएल सेंट्रल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । दिगंबर जैन समाज मलेशिया (डीजेएसएम) इस पहल को कर रहा है ।
मलेशिया में नवीन चैत्यालय जी शुभारंभ
इस अवसर पर यागमंडल विधान, विश्व शांति महायज्ञ, वेदी शुद्धि एवं जिनबिम्ब स्थापना महोत्सव का आयोजन, चाइनीस न्यू ईयर पर दिनांक 22 एवं 23 जनवरी को ब्र. विजय भैया जी (लखनादौन) और पंचम गुणस्थान वर्ती श्रावक श्रीमान विवेक भैया जी (सिंगापुर) के सानिध्य में हुआ
Add Comment