समाचार

किशनगढ़ स्थित चंद्रप्रभू मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव: अपनी विशिष्ट शैली के लिए है मंदिर की ख्याति


सारांश

मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर नूतन जिनमंदिर जिनबिंब मानस्तंभ का श्रीमद जिनेंद्र पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव 22 जनवरी से शुरू हो चुका है। पढ़िए विस्तार से…


किशनगढ़ स्थित चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर नूतन जिनमंदिर,जिनबिंब मानस्तंभ का पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरु हो चुका है। 22 जनवरी से शुरु हुए इस कार्यक्रम में वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य एवं गणिनी आर्यिका सरस्वती माताजी ससंघ तथा गणिनी यशस्वीनी माताजी ससंघ की पावन उपस्थिति है ।

2013 में मंदिर का हुआ था शिलान्यास

मंदिर का शिलान्यास 13 अप्रैल, 2013 में गणिनी आर्यिका स्यादवादमति माताजी के कर कमलों से हुआ था। निर्माण के दौरान जैन मुनि सुधा सागर एवं प्रमाण सागर महाराज ने अवलोकन कर कार्य पर संतुष्टि जताई थी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें