समाचार

किशनगढ़ में पंचकल्याणक की धूम: सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया एतिहासिक अवसर


सारांश

श्रीफल जैन न्यूज़ से एक्सक्लूसिव चर्चा में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ में दो मंदिरों में पंचकल्याणक महोत्सव को पूरे अजमेर संभाग के लिए बड़ा अवसर मानते हुए भागीदारी ने सम्मेद शिखर व धार्मिक विषयों पर श्रीफल जैन न्यूज की जमकर सराहना की । मेरा जन्म भले ही जाट जाति में हुआ लेकिन मैं स्वयं २८ वर्ष से शाम को जल्दी भोजन करने के नियम का पालन करता हूँ। पढ़िए विस्तार से…


श्रीफल जैन न्यूज़ –किशनगढ़ में जैन समाज का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है । क्षेत्रीय सांसद होने के नाते क्या कहना चाहेंगे ?

भागीरथ चौधरी, सांसद देखिए, जैन कोई जाति नहीं बल्कि एक जीवन पद्धति है । जियो और जीने दो के सिद्धान्त को पूरी दुनिया मानती है। मैं स्वयं जाति से जाट हूँ लेकिन मैं २८ साल से शाम को जल्दी भोजन करने के नियम का पालन करता हूँ ।मुझे तो जैन साधु-संतों का बहुत सानिध्य मुझे मिला है । किशनगढ़ के लिए यह मौक़ा एतिहासिक है । आचार्य श्री वर्धमान सागर जी यहां पधारे हैं । सभी जैन ही नहीं बल्कि अ-जैन समाज के सभी लोगों के लिये यह एक उत्सव है । किशनगढ़ असल में उत्सव मना रहा है ।

श्रीफल जैन न्यूज़ क्या ऐसे बड़े धार्मिक आयोजन, क्षेत्रीय विकास में भी सहायक होते हैं ?

भागीरथ चौधरी,सांसद आचार्य वर्धमान सागर जी जैसे बड़े संत हमारे यहां आए हैं। ये सर्वांगीण विकास का मौक़ा है । बिजली,पानी,सड़क जैसी सुविधाएँ ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों में आध्यामिकता के विकास का ये सुअवसर आया है।

श्रीफल जैन न्यूज़ जैन समाज की भूमिका को किस रूप में देखते हैं आप ?

भागीरथ चौधरी, सांसद मैं हमेशा कहता हूँ कि जैन जाति नहीं बल्कि जीवन का दर्शन है। कोई भी व्यक्ति जैन समाज जैसा जीवन व्यतीत करता है वो जैनी है । अगर कोई जैन समाज में पैदा होकर भी जैन परंपरा अनुरूप आचरण नहीं करता वो उसे जैन नहीं कह सकते । इसीलिए जैन समाज का मतलब जीवन जीने का तरीक़ा, जीवन का दर्शन है । जैन समाज हमेशा राष्ट्रीयता की भावना से साथ जुड़ा रहता है । जैन समाज, अपने और अपने समाज के लिए नहीं अपितु संपूर्ण देश और संपूर्ण विश्व के कल्याण की भावना से ओत-प्रोत है । संघर्ष,उद्यम और परोपकार, तीनों में जैन समाज के लोगों का कोई सानी नहीं ।

श्रीफल जैन न्यूज़ सम्मेद शिखरजी को लेकर चल रहे श्रीफल जैन न्यूज़ के अभियान मत निर्माण को लेकर क्या कहेंगे, क्या होना चाहिए ?

भागीरथ चौधरी,सांसद सम्मेद शिखरजी से पूरे देश के जैन समाज की आस्था जुड़ी हुई है । श्रीफल जैन न्यूज ने इस विषय को जिस तरह से उठाया है वो प्रभावित करने वाला है । अभी कल ही सांसद अर्जुनराम मेघवाल जी का आना हुआ था, जिसमें आचार्य श्री वर्धमान सागर जी से हमारा संवाद हुआ और सम्मेद शिखरजी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा आश्वासन दिया है । जैन समाज की भावनाओं के अनुरूप यहां काम होगा । श्रीफल जैन न्यूज जैन समाज में पंरपरा,धार्मिक क्रियाकलापों की करवेज के साथ जिस तरह से समसामयिक विषयों को उठा रहा है, मैं बहुत प्रभावित हूँ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
1
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें