समाचार

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का मुख्य कार्यालय शुरू: पदभार के साथ पदाधिकारियों का प्रथम प्रवेश


सारांश

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के नेतृत्व का गौरव इस वर्ष इंदौर को प्राप्त हुआ है। साथ ही फेडरेशन का मुख्य कार्यालय भी शुरू हो गया है। राजेश जैन दद़ू, इंदौर की रिपोर्ट।


इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का मुख्य कार्यालय इंदौर में महावीर कीर्ति स्तम्भ रीगल चौराहा पर बनाया गया है। 200 से अधिक राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में नए पदाधकारियों ने इसमें प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, दिगम्बर जैन समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में सबसे क्रियाशील संस्थाओं में से एक है। इसके नेतृत्व का गौरव इस वर्ष इंदौर को प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश जैन विनायका, राष्ट्रीय महासचिव श्री विपुल जी बांझल इंदौर शहर से ही हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल जी बिलाला जयपुर से हैं, सह कोषाध्यक्ष देवेंद्र छाबड़ा मनोनीत हुए हैं।

75 किलो अनाज पक्षियों को खिलाया

फेडरेशन का मुख्य कार्यालय इंदौर में महावीर कीर्ति स्तम्भ रीगल चौराहा पर बना है। इस कार्यालय में नवीन पदभार के साथ पदाधिकारियों का प्रथम प्रवेश 200 से अधिक राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद़ू ने बताया कि इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के इंदौर स्थित प्रधान कार्यालय में फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा आदरणीय श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल को 75 दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर 75 किलो अनाज पक्षियों को खिलाया गया एवं नवीन पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय में प्रवेश किया गया। शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा प्रदीप जी कासलीवाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री आर के जैन रानेका ने दीप प्रज्जवलित किया। नए मनोनीत अध्यक्ष श्री राकेश जी विनायका ने संपूर्ण टीम के साथ कार्यालय में प्रवेश किया।

में से हम की ओर ध्येय वाक्य
नव मनोनीत अध्यक्ष राकेश जैन विनायका ने अपने उद्बोधन में बताया कि आदरणीय प्रदीप जी कासलीवाल का मुख्य ध्येय में से हम की यात्रा व युवाओं को समाज से जोड़ना के वाक्य को हम सभी अपने सामाजिक जीवन में चरितार्थ करेंगे। इतनी अधिक लोगों की उपस्थिति हमें और अधिक जोश व ऊर्जा का संचार करेगी। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश जी कासलीवाल, महासचिव दिनेश जी दोषी, कोषाध्यक्ष रमेश जी बड़जात्या, सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी, महामंत्री सुशील जी पांड्या, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जी सोनी, महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल जी, महामंत्री बाहुबली जी पांड्या, इंदौर रीजन अध्यक्ष सनत जी गंगवाल, रीजन सचिव अतुल जी बाकलीवाल सहित फेडरेशन व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, उज्जैन, भोपाल, देवास आदि शहरों के अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश जी दोशी एवं आभार नव मनोनीत महासचिव विपुल बांझल ने माना।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें