समाचार

श्री मजिनेंद्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन: 15 जनवरी से चल रहा था महोत्सव


सारांश

आगरा में विश्व शांति महायज्ञ के साथ हो चार दिवसीय आयोजन का समापन हो गया। अतिथिगणों का तिलक अभिनंदन कर सम्मान किया गया। 108 दीपकों से श्रीजी की संगीतमय मंगल आरती की गई। मीडिया प्रभारी शुभम जैन कासलीवाल पूरी रिपोर्ट पढ़िए।


आगरा। आगरा में नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि श्री अजित सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में 15 जनवरी से चल रहे श्री मजिनेंद्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कलशारोहण का समापन आज बुधवार को विश्व शांति महायज्ञ के साथ हो गया।

महोत्सव के समापन का शुभारंभ बाल ब्रह्मचारी नितिन भैया जी एवं विधानाचार्य राकेश भैया जी के कुशल निर्देशन में भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा एवं नित्यमह पूजन के साथ किया।

अतिथिगणों का तिलक अभिनंदन कर सम्मान
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आयोजन कमेटी की ओर से सभी विधानाचार्य जी, संगीतकार के साथ ही सभी अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों का तिलक अभिनंदन कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मध्य में मुनि श्री अजितसागर जी महाराज के मंगल प्रवचन भी हुए।

सभी इंद्र-इंद्राणियों ने दी हवन में आहुति
यहां भक्ति का वातावरण देखने को मिला। इसके पश्चात सभी इंद्र-इंद्राणियों ने हवन में आहुति देते हुए विश्व शांति महायज्ञ की कामना कर चार दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मुनि श्री के चरणों में श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद सौभाग्यशाली भक्तों ने अतिशयकारी भगवान आदिनाथ की एवं सभी तीर्थंकरों की प्रतिमा को नवीन वेदी पर स्थापित किया। साथ ही महाराज ने प्रतिमाओं के कान में सूर्यमंत्र का उच्चारण किया। नवीन शिखर पर सौभाग्यशाली राजेश जैन सेठी परिवार द्वारा एवं शिखर पर ध्वजा सौभाग्यशाली अशोक जैन एवं शिवम जैन एलआईसी वाले परिवार द्वारा लगाया गया।

कलश के मंदिर अधूराः अजित सागर जी

कार्यक्रम के मध्य में मुनि श्री अजित सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि कलश के मंदिर अधूरा रहता है। जिस प्रकार एक राजा मुकुट के बिना अधूरा होता है, उसी प्रकार मंदिर पर शिखर हो लेकिन कलश नहीं हो तो मंदिर अधूरा माना जाता है।

सारे जगत में प्रमुख रूप से देखा जाए तो गुरु की प्रधानता होती है, गुरु बिना जीवन शून्य होता है। जीवन का प्रारंभ गुरु से ही होता है।

20 जनवरी को महामस्तकाभिषेक महोत्सव
कार्यक्रम के समापन पर भक्तों ने 108 दीपकों से संगीतमय में श्रीजी की मंगल आरती की गई|

मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि मुनि श्री अजित सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में 20 जनवरी को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

खास रही इनकी मौजूदगी
इस अवसर पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश सेठी, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन,उपमंत्री संजीव जैन,निर्मल मोठया,मधुत जैन,अखिल जैन,मुकेश जैन,विनोद जैन,जितेन्द्र जैन,दीपक जैन,विनोदचंद जैन मीडिया प्रभारी शुभम जैन कासलीवाल,रजनी जैन सुनंदा जैन,अंजलि जैन,ममता जैन नीलिमा जैन सुनीता जैन,पूजा जैन, रुचि जैन समस्त सकल दिगंबर जैन समाज नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें