सारांश
मुरैना में भगवान आदिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पर्व पर निर्वाण लाड़ू समर्पित किया जाएगा। आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के सान्निध्य में ये सभी आयोजन होंगे। ज्ञानतीर्थ पर भव्य एवं विशाल पदयात्रा भी निकाली जाएगी। मनोज नायक की रिपोर्ट।
मुरैना। भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक एवं श्री स्वस्तिभूषण माताजी का दीक्षा दिवस महोत्सव 20 जनवरी को ज्ञानतीर्थ पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।
समारोह संयोजक श्री अनूप भण्डारी ने बताया कि परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के सान्निध्य में जैन धर्म के प्रवर्तक, प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन पर्व पर निर्वाण लाड़ू समर्पित किया जाएगा।
इसी दिन स्वस्तिधाम प्रणेत्री, गुरुमां गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का 27वां दीक्षा दिवस भी विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरैना में मनाया जा रहा है।
अम्बाह रोड से सुबह 7 बजे निकलेगी पदयात्रा
आदिनाथ निर्वाण लाड़ू महोत्सव के पर्व पर एक विशाल एवं भव्य पद यात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार 20 जनवरी को प्रातः 07 बजे पदयात्रा अम्बाह रोड मुरैना स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियां जी मन्दिर से प्रारम्भ होकर महादेव नाका, शंकर बाजार, सदर बाजार, सराफा बाजार, लोहिया बाजार, बड़ा जैन मंदिर, गर्ल्स स्कूल रोड, गल्ला मंडी गेट, के एस मिल, ए बी रोड होते हुए ज्ञानतीर्थ पहुंचेगी।
पद यात्रा में सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी, मुनिश्री ज्ञातसागर जी महाराज, गुरुमां गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण, क्षुल्लिका सर्वेशमति माताजी, ब्रह्मचारिणी बहिन अनिता दीदी, प्रियंका दीदी, ललिता दीदी के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिला, बालक-बालिकाएं एवं युवा साथी सम्मिलित रहेंगे। सभी पदयात्रियों के सिर पर टोपी, गले में पचरंगी पट्टिका एवं हाथों में पँचरंगे ध्वज रहेंगे।
अधिकांशतः पुरुषवर्ग सफेद वस्त्रों में, महिलाएं केशरिया साड़ी एवं बालिकाएं अपने विशेष परिधान के साथ पद यात्रा में सम्मिलित होंगे। सभी पदयात्रियों को एक- एक किट प्रदान की जाएगी।
दो चरणों में होगा आयोजन
पदयात्रा के ज्ञानतीर्थ पहुंचने पर प्रथम चरण में सर्वप्रथम भगवान आदिनाथ स्वामी का अभिषेक, शांतिधारा एवं नित्यनियम पूजन के पश्चात निर्वाण लाड़ू समर्पित किया जाएगा।
द्वितीय चरण में स्वस्तिधाम प्रणेत्री, विदुषी लेखिका, गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी के 27वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में विनयांजली सभा का आरंभ होगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित साधर्मी बन्धुओं के लिए सामूहिक भोज की भी व्यवस्था रखी गई ह।
जैन समाज से पदयात्रा में भाग लेने का अनुरोध
श्री ज्ञानतीर्थ महा आराधक परिवार, श्री बड़ा जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेशचंद बंगाली, मंत्री धर्मेंद्र जैन एडवोकेट ने सकल जैन समाज से अधिकाधिक संख्या में पदयात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
Add Comment