सारांश
छिंदवाड़ा में सांसद नकुल नाथ आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान चर्या शिरोमणि ने सांसद के पिता की उस बात का स्मरण किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं आपको सुनने आया हूं। राजेश जैन दद़ू की रिपोर्ट।
___________________________________________________
छिंदवाड़ा। चर्याशिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ससंघ 30 मुनिराजों से छिंदवाड़ा के यशस्वी सांसद माननीय नकुलनाथ जी ने आशीर्वाद लिया। स्थल था श्रीमज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महा महोत्सव विश्वशांति महायज्ञ चौरई जिला छिंदवाड़ा का।
इस मौके पर आचार्य विशुद्धसागर जी ने कहा, नकुल! 2019 में भिंड में जब मैं चातुर्मास कर रहा था, उस समय आपके पिताजी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आए थे। उन्होंने माइक पर बोलने से मना कर दिया था। बोले थे-गुरुवर मैं आपको सुनने आया हूं। गुरुवर ने सूत्र दिया कि इसको लिख लो जो है सो है।
सांसद के साथ में थे चौरई विधायक सुजीत चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पूर्व विधायक चौधरी गंभीर जी, रोहना सरपंच जय सक्सेना आदि। पंचकल्याणक समिति ने सभी का स्वागत किया।
Add Comment