समाचार

महावीर ट्रस्ट की अभिनव योजना: बधिरता झेल रहे मासूम बच्चों की मदद

 


सारांश
महावीर ट्रस्ट द्वारा कमजोर एवं असहाय बच्चों के लिए एक अभिनव योजना “प्रोजेक्ट सुनो…” प्रारंभ किया है। इस प्रोजेक्ट में ऐसे मासूमों की मदद की जा रही है जो या तो कम सुन पा रहे हैं या जिन्हें बिल्कुल भी सुनाई नहीं देता। विस्तार से जानिए हमारे संवाददाता राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट में


महावीर ट्रस्ट, वी-गार्ड की मदद से ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद कर रहा है जिनमें बचपन से सुनाई न देने की समस्या के चलते उनका बौद्धिक विकास ही नहीं हो पाया है । तीन से पन्द्रह साल के ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके कानों का परीक्षण, उनकी जांचें करवाता है ।

इसके बाद, उनका मेडिकल ट्रीटमेंट अगर जी हो तो वो करवाया जाता है। जिन्हें ज़रूरी है ,उनको लगने वाली कानों की मशीनें (हियरिंग हेड) आदि अमित कासलीवाल अध्यक्ष महावीर ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी । राजेश जैन दद़ू बताया की इस पुनीत एवं पुण्य कार्य का शुभारंभ कल इंदौर नगर के माननीय महापौर श्री पुष्पमित्रजी भार्गव की उपस्थिति में किया जावेगा ।

17 जनवरी 2023, मंगलवार को सुबह 10 बजे से बड़ी ग्वालटोली में श्रीराम मंदिर के पीछे, आंगनवाड़ी केन्द्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें