समाचार

105 बच्चों का "पूजन पाठ संस्कार शिविर" सम्पन्न: बच्चों को संस्कारित किए जाने पर बल

 


सारांश
इंदौर में शिविर लगाया गया और बच्चों को नर्मदा नदी का अवलकोन भी कराया गया। राजेश जैन दद्दू की खबर।


 

इंदौर। महावीर ट्रस्ट इंदौर एवं यंग जैन स्टडी ग्रुप के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन सिद्धवरकूट सिद्धक्षेत्र पर रविवार को बाल पूजन प्रशिक्षण एवं संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री प्रकाश जी छाबड़ा इंदौर, अखिलेश जी जैन, अजय जी जैन के मार्गदर्शन में 105 बच्चों को शिविर में पूजन, अभिषेक स्वाध्याय एवं संस्कारों की विधियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर सिद्धक्षेत्र सिद्धवरकूट एवं महावीर ट्रस्ट इंदौर के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल एवं महामंत्री श्री विजय काला ने बच्चों को संस्कारित किए जाने हेतु श्री प्रकाश जी छाबड़ा एवं पूजा जी छाबड़ा, अभिषेक जी जैन, अजय जी जैन का मोतियों की मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया।

उपस्थित बच्चों एवं समाज बंधुओं के लिए तीर्थक्षेत्र पर संपूर्ण सुविधा के साथ पूरे क्षेत्र का अवलोकन एवं नर्मदा नदी पर यात्रा भी करवाई गई। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें