समाचार

चिराग गोधा अध्यक्ष एवं अतिशय सोनी बने महामंत्री: दिगंबर जैन युवा महासभा के चुनाव निर्विरोध संपन्न

 


सारांश

इंदौर संभाग के भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। पढ़िए खबर विस्तार से।


इंदौर। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा, संभाग इंदौर के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री चिराग गोधा, महामंत्री श्री अतिशय सोनी, महासचिव प्रमोद पहाड़िया एवं युवा प्रचार मंत्री अतिशय राजेश दद्दू निर्विरोध मनोनीत हुए।

 

इसके अतरिक्त 19 सदस्यों को भी विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। युवा प्रचार मंत्री राजेश जैन ने बताया कि यह चुनाव महासभा के परम संरक्षक श्री टी के वैद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री चिंतन जैन की मौजूदगी में संपन्न हुए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
2
+1
2

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें