सारांश
जैन रत्न स्वर्गीय प्रदीप सिंह कासलीवाल की 75 वी जन्म जयंती के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप महिला मंडल अंबाह की सदस्यों ने सद्कार्य कर उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी । पढ़िए ख़बर विस्तार से अंबाह से अजय जैन की रिपोर्ट…
श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की महिला विंग ने इस मौके पर 25 किलो अनाज पक्षियों को चुगाया गया और जगह-जगह जाकर गायों को हरा चारा गुड़ खिलाया गया । इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती रीता जैन ने कहा कि सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीपजी ने विभिन्न संगठनों के माध्यम से समाज हित मे कार्य किए थे वह समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए सदा तत्पर रहे उक्त कार्यक्रम के बाद विश्व शांति की मंगलकामना एवं दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दीप समर्पित किया गया एवं णमोकार महामंत्र का जाप किया गया।
विविध कार्यक्रमों में रही बड़ी संख्या में भागीदारी अध्यक्ष श्रीमती रीता जैन एवं उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा जैन, श्रीमती प्रीति जैन सहित रूबी जैन,प्रीति जैन,रश्मि जैन,बबली जैन,रेनू जैन ने अन्य महिला सदस्यों को साथ लेकर अनेक सेवा कार्य किए।
Add Comment