सारांश
जयपुर के जैन मंदिरों में शुक्रवार को छठे तीर्थंकर भगवान पद्य प्रभू का गर्भ कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर जयपुर महानगर एवं जयपुर जिलें के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये गये। विस्तार से पढ़िए राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री और श्रीफल जैन न्यूज़ के सहयोगी विनोद जैन कोटखावदा की रिपोर्ट …
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि इस अवसर पर भगवान पद्य प्रभू के अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। इसके बाद,श्रीजी की पूजा अर्चना की गई। पूजा के दौरान गर्भ कल्याणक श्लोक का उच्चारण किया गया
गर्भ कल्याणक श्लोक
“माघ कृष्ण छट में प्रभो,आये गर्भ मंझार।
मात सुसीमा का जनम किया सफल करतार
श्री पद्मप्रभ जिनराज जी,मोहे राखो हो शरना
मंत्रोच्चार के साथ जयकारों के बीच गर्भ कल्याणक अर्घ्य चढाया गया । श्री जैन के मुताबिक दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में आचार्य विवेक सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में मुख्य आयोजन किया गया।
जयपुर के इन जैन मंदिरों में विशेष आयोजन
सांगानेर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी में आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ एवं आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में, प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज के सानिध्य में ,एस एफ एस स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 श्री भरतेश्वर मती माताजी ससंघ, टौक रोड पर गोरधन नगर के दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 विजयमति ससंघ के सानिध्य में विशेष आयोजन किये गये।
दुर्गापुरा के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर, गलता रोड पर अतिशय क्षेत्र जग्गा की बावडी,आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, सूर्य नगर तारों की कूंट पर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बैनाड़ स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्रगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज,खोह नागोरियान स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह,सेठी कालोनी दिगम्बर जैन मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन हुए ।
अगले सप्ताह होंगे ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम
गुरुवार,19 जनवरी को भगवान शीतलनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव.
शुक्रवार,20 जनवरी को भगवान ऋषभदेव का मोक्ष कल्याणक महोत्सव.
शनिवार,21 जनवरी को भगवान श्रेयांसनाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव.
इन सभी आयोजनों में शहर के दिगम्बर जैन मन्दिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए जाएंगे।सांगानेर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी में आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ एवं आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में, पदमपुरा में आचार्य विवेक सागर महाराज ससंघ,प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज के सानिध्य में तथा गणिनी आर्यिका 105 श्री भरतेश्वरमती माताजी, टौक रोड पर गोरधन नगर के दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 विजयमति ससंघ के सानिध्य में विशेष आयोजन किये जायेंगे ।
श्री जैन के मुताबिक दुर्गापुरा के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर, सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, गलता रोड पर अतिशय क्षेत्र जग्गा की बावडी,आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, सूर्य नगर तारों की कूंट पर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बैनाड़ स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्रगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज,खोह नागोरियान स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें ।
श्री जैन ने बताया कि कोटखावदा के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बडाबास,श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चैत्यालय, छोटा बास स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कल्याणक दिवसों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। आकोडिया के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बापू गांव स्थित श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार , चाकसू के आदिश्वर धाम, काशीपुरा,रुपाहेडी कला, महादेव पुरा,निमोडिया,बस्सी आदि दिगम्बर जैन मंदिरों में भगवान के कल्याणक दिवस मनाएं जाएंगे।
Add Comment