सारांश
श्री ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस मघ्यप्रदेश की महिला शाखा की ओर से 8 जनवरी को जीव दया एवं मानव सेवा प्रकल्प का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्म श्री नेमिनाथ जी जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंदमल छल्लानी के सानिध्य में जैन कान्फ्रेन्स की विभिन्न शाखाओं के कई पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों सहित समाज के कई सम्मानित सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। प्रारंभ में प्रांतीय मंत्री नेहा कामिनी शिखा जी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इसके बाद गौ-पूजन एवं आरती की कर सभी उपस्थित सदस्यों ने जीव-दया एवं मानव सेवा का संकल्प लिया। अतिथियों एवं शाखा सदस्यों ने कंबल एवं मिठाई भी वितरित की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में शाखा की अध्यक्ष श्रीमती कविता जैन ने सेवा के साथ साथ शिक्षा, संगठन, ध्यान, साधना एवं महिला स्वावलंबन पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पुष्पा गोखरू, श्री रमेष जी भंडारी एवं श्री ललित जी छल्लानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्रीमती मंजू भंडारी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया एवं श्रीमती रानी राणा ने आभार व्यक्त किया।
Add Comment