समाचार

आगरा जैन मंदिर में श्री मजिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव: कलशारोहण एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन


सारांश

आगरा में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अजित सागर जी ऐलक श्री विवेकानंद जी एवं ऐलक श्री दयासागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में मजिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कलशारोहण एवं विश्व शांति महायज्ञ होगा । विस्तार से पढ़िए आगरा से शुभम जैन की रिपोर्ट …


आगरा में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में15 से 18 जनवरी 2023 के मध्य आयोजित किया जा रहा है । जिसके लिए वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बुधवार को मुनि श्री अजितसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पास विधोदय निलय संत निवास नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।

पत्रकारवार्ता में मुनि श्री अजित सागर महाराज ने वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के महत्व और विधि के बारे में जानकारी दी,तो वहीं पत्रकार वार्ता को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समिति के पदाधिकारियों द्वारा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन भी किया । कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश जैन सेठी ने बताया कि 15 जनवरी दिन रविवार को सुबह:7:00 बजे से गुरुआज्ञा आचार्य निमंत्रण भव्य मंगल घटयात्रा, ध्वजारोहण वेदी शुद्धि मंडप प्रतिष्ठा कार्यक्रम होंगे ।

मंदिर महामंत्री अशोक जैन एलआईसी वालों ने बताया कि 16 जनवरी को सोमवार को जाप अनुष्ठान प्रातः 7:00 श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा नित्य नियम पूजन एवं वास्तु विधान सायंकाल 7:00 आरती शास्त्र सभा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे । 17 जनवरी को प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात यागमंडल विधान होगा।

मंदिर उपमंत्री संजीव कुमार जैन ने बताया कि 18 जनवरी को अंतिम दिन नित्य नियम पूजन के बाद विश्वशांति महायज्ञ के बाद श्रीजी की भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीजी की प्रतिमाओं को मंदिर में विधि विधान से स्थापित किया जाएगा । इसके बाद मंदिर पर शिखर राजेश जैन गया जी वाले परिवार द्वारा एवं शिखर पर ध्वजा अशोक जैन शिवम जैन परिवार द्वारा लगाया जाएगा|

मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि 15 जनवरी को मंगल घटयात्रा शोभायात्रा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी से शुरू होकर विभिन्न विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल पहुचेगी जहां मुनि श्री के मंगल सानिध्य में आगरा खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष निर्मल मौठया परिवार पांडाल का उद्घाटन एवं पंडाल का ध्वजारोहण हीरालाल बैनाड़ा परिवार द्वारा किया जाएगा ।

पत्रकारवार्ता में ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन सेठी,महामंत्री अशोक कुमार जैन एलआईसी,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जैन उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन,उपमंत्री संजीव कुमार जैन,मधुत जैन,अखिल जैन,मुकेश जैन विनोद जैन,जितेन्द्र जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन कासलीवाल समस्त सकल दिगंबर जैन समाज नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी के लोग उपस्थित रहे ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें