सारांश
मुनि सुधासागर महाराज ने मेलाग्राउण्ड में आयोजन समिति का मार्गदर्शन किया । 28 जनवरी को महामहोत्सव घटयात्रा का आयोजन होगा । ललितपुर से विस्तार से खबर पढ़िए हमारे सहयोगी अक्षय अलया की रिपोर्ट में…
ललितपुर में निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज के ससंघ सानिध्य में बहुप्रतीक्षित श्री अभिनंदनोदय तीर्थ लोकार्पण पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव विश्व शान्ति महायज्ञ आयोजित होगा ।
28 जनवरी से 5 फरवरी तक नगर के नहर रोड नवीन गल्ला मण्डी के पीछे झांसी रोड पर होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं ।
का अपरान्ह मुनि श्री ने जायजा लिया और आयोजन समिति का मार्गदर्शन किया । दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के तत्वावधान में नवनिर्मित अभिनंदनोदय तीर्थ जहां संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ मुनिश्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद एवं मुनि श्री सुधाासागर महाराज के मार्गदर्शन में भगवान अभिनंदननाथ का भव्य पाषाण मंदिर, चैबीसी जिनालय, नदीश्वर जिनालय,सहस्त्रकूट जिनालय के अतिरिक्त गुफा मंदिर का निर्माण हुआ है जो बुन्देलखण्ड में ही नहीं वरन पूरे देश में आलेाकिक है इसका पंचकल्याणक 28 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक प्रतिष्ठाचार्य वालव्रहमचारी प्रदीप जैन सुयश अशोकनगर के माध्यम से आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश ही नहीं दूरांचलों से भक्तों का वहुताय संख्या में पहुचेंगे ।
आज अपरान्ह मुनि सुधासागर महाराज ने अपने संघस्थ मुनि पूज्यसागर महाराज एलक धैर्यसागर महाराज व प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया के साथ आयोजन स्थल को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ देखा और मार्गदर्शन किया।
मुनि श्री के साथ यह गणमान्य लोग रहे मौजूद
गल्ला मण्डी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अशोक अनौरा, देवेन्द्र चतुर्वेदी,संतोष चैबे, नितिन अग्रवाल, संतोष साहू खजुरिया महेन्द्र जैन मयूर के अतिरिक्त जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, महामंत्री डा0 अक्षय टडैया, प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा, मोदी पंकज जैन पार्षद, शीलचंद अनौरा, अखिलेश गदयाना, कोमलचंद दादा, स्वतंत्र मोदी, संजीव जैन सीए, अशोक दैलवारा कमलेश सराफ, आकाश जैन भारत गैस, अविनाश सिंघई, निर्माण समिति के संजीव जैन ममता स्पोर्ट, जितेन्द्र जैन मुच्छड, वैभव जैन टिन्ना, शशांक जैन बांसी, राहुल जैन, अभय जैन पारौल वित्त समिति के मुकेश सराफ, अभिषेक अनौरा, सनत जैन खजुरिया, महेन्द्र जैन पंचमनगर के अतिरिक्त मीडिया प्रभारी अक्षय अलया,धार्मिक आयोजन संयोजक मनोज जैन बबीना, संजय मोदी,विजय जैन काफी, इंजी मनोज सिंघई,पवन जैन शिवाजी, अजय जैन सर्वोदय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
पंचायत समिति ने स्वयंसेवी संस्थाओं को दी जिम्मेदारी
मेला ग्राउन्ड में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं जिसको अंजाम देने के लिए पंचायत समिति ने स्व्यंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों को जिम्मेववारी सौपी हैं । इसके पूर्व प्रातःकाल धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि सुधा सागर महाराज ने कहा भक्त की आंखों में वह शक्ति है जो पत्थर में भगवान को पहचान जाए।
हमने अपने भगवान को पहचाना और उनकी भक्ति में जीवन अर्पित किया तो फिर क्यों नहीं हम कुछ ऐसा कर दिखाएं. जिससे देखने वाले देखते रह जाए और ऐसा पंचकल्याणक हो जो कभी हुआ ही नहीं।
मुनि श्री ने कहा हमें स्वयं के उपयोग को जानना और देखा हर वस्तु को देखों रास्ते अपने आप निकलते हैं। बस उपयोग को स्वयं में लगाने की जरूरत है जिस दिन अपना उपयोग सही लगेगा जीवन का कल्याण निश्चित होगा।
आज निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज को नवधा भक्ति पूर्वक पडगाहन का पुण्यार्जन जिनेन्द्र सिंघई गदयाना परिवार, मुनि पूज्यसागर महाराज को पडगाहन आलोक चैधरी परिवार, एलक धैर्यसागर महाराज को पडगाहन दीपक बुखारिया परिवार, गम्भीर सागर महाराज को पडगाहन सुरेन्द्र जैन अनौरा परिवार को मिला ।
सायंकाल मुनि सुधासागर महाराज ने जिज्ञासा समाधान के दौरान श्रावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया इसके उपरान्त गुरू वंदना और आरती में सम्मलित होकर श्रावकों ने पुण्यार्जन किया ।
Add Comment