समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर पर सोशल मीडिया पर वायरल सकारात्मक संदेश: जैन समाज के युवाओं की शानदार पहल


सारांश

जैन समाज का युवा वर्ग एक शानदार पहल कर रहा है। समाज के कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर तय किया है वो तीर्थराज सम्मेद शिखर पर ऐसा कुछ बोलेंगे जिससे समाज का संकट बढ़ जाए । पढ़िए विस्तार से…


 

अखिल भारतीय युवक संघ के बैनर तले जैन युवा हरेश शाह,पूना, विनोद जैन,सुनील गांग,विकास जैन,देवेन्द्र जैन,अभय जैन एवं पदाधिकारी गण ने मुहिम चलाई है कि सम्मेद शिखर पर किसी तरह वैमनस्य फैलाने वाला गलत संदेश न जाए। प्रसारित किए जा रहे संदेश इस प्रकार हैं।

11जनवरी 2023 कोई ऐसा बोल मत बोलो या मत लिखो या आगे मत भेजो जिससे समाज संकट में आ जावे “

श्री पारसनाथ समेतशिखर जी तीर्थ की पवित्रता को कोई ठेस नही पहुचे इसलिए वहां पर किसी भी प्रकार की कोई पर्यटन गतिविधियां नही हो को लेकर पूरे देश मे जैन समाज ने धरना,प्रदर्शन व रैलियां की और अपने मन के भाव व हमारी आस्था कितनी गहरी है।

केंद्र सरकार को अवगत कराया और सरकार ने भी हमारी आस्था को समझा और यह लिखित आदेश जारी किए कि पारसनाथ पर्वत पर कोई ऐसा कार्य या गतिविधियां नही हो । जिससे जैन समाज की भावना व आस्था कोई आंच आये ।

अब जो कुछ भी झारखंड में हो रहा है उस पर किसी तरह के कोई कमेंट्स नही करने है ना उनकी रैलियों व भाषणो के वीडियो व आडियो को किसी को भी नही भेजना है ना किसी ग्रुप व अन्य सोशियल मीडिया में फ़ारवर्ड करना । ऐसा करने से समाज को बड़ा नुकसान होगा व अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।इससे सबको बचना व बचाना है।

भारत के एक लोकतांत्रिक देश है जहां सबको अपनी बात कहने व बोलने का अधिकार है तो वहां स्थानीय लोग भी अपनी बात झारखंड सरकार के समक्ष रख रहे है तो रखने दो ,आप उस पर व्यक्तिगत रूप से कुछ मत बोलो ,बोलना है तो अपने समाज के श्रीसंघ या उस स्थान की जो व्यवस्था देख रहे है उनको सीधी बात करे सोशल मीडिया पर नो कमेंट्स का पूरा ध्यान रखावे ।

बीमारी को बढाने में वाहटशॉप मेसेजों ,वीडियो व ऑडियो का बड़ा रोल है जिसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है ।

अखिल भारतीय युवक महासंघ के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ,भारत सरकार के प्रथम जैन सदस्य श्री सुनील जी सिंघी के नेतृत्व में महासंघ इस मामले को 2018 से लगातार देख रहा है और अभी भारत सरकार के साथ जो 5 जनवरी 2023 को वार्ता हुई और जो लिखित आदेश सरकार ने जारी किए उसमे भी महासंघ की पूरी टीम का पूरा इंवॉलमेंट है और महासंघ जैनाचार्यो व समाज के प्रमुख ट्रूस्ट ,पेढीयो व समाज के लिए चिंतन मनन करने वाले सभी गच्छो,सम्प्रदायो के प्रमुख लोगो व राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओ व मंत्रियों,विधायको व संघठनो के सम्पर्क में रहते हुए बिना किसी पब्लिसिटी के जो करना है कर रहा है ओर आगे भी करेगा क्योकि तीर्थो की रक्षा ही हमारा प्रमुख दायित्व व कर्तव्य है।

आगे भी जो हो रहा है और होगा उस पर भी महासंघ के पदाधिकारियों की पूरी नज़रे लगी हुई है और सबको साथ मे रखते हुए कोई आंच हमारे किसी भी आस्था स्थलों व तीर्थो पर नही आने देगा ।

हम सतर्क है ,सजग है और कहा क्या व कैसे करना को लेकर कार्य योजना तैयार करते रहते है इसलिए आप कोई नेगेटिव कमेंट्स इस मामले में नही करावे ।

महासंघ सम्पूर्ण जैन समाज से अपेक्षा करता है कि कोई भी जैन बन्धु समाज को दुविधा में डालने जैसा कोई कमेंट्स श्रीसमेत शिखरजी तीर्थ को लेकर नही करेगा और ना कोई नेगेटिव मेसेज फ़ारवर्ड नही करेगा । हम सब मिलकर इसके लिए जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत होगी जरूर उठाएंगे

महासंघ की पूरी टीम समाज के सभी फिरको को साथ मे रखते हुए हमेशा तीर्थ रक्षा के लिए तत्पर है और आगे भी रहेगा। “

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
14
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें