सारांश
पथरिया में परम पूज्य गणाचार्य विरागसागर जी महाराज (ससंघ 350 पिच्छी) के सानिध्य,दमोह जिले के पथरिया के विरागोदय तीर्थ में इन दिनों धार्मिक कार्यक्रमों की धूम है । यहां आयोजित होने वाले महोत्सव में गणाचार्य विरागसागर जी महाराज के सभी शिष्यों का आगमन निरन्तर चल रहा हैं । पढ़िए ख़बर विस्तार से हमारे सहयोगी राजेश रागी की रिपोर्ट …
विरागोदय महामहोत्सव की मीडिया समिति के राजेश रागी ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि यति सम्मेलन के निर्देशक आचार्य विनम्रसागर जी महाराज ने साइटिका जैसे भयंकर दर्द को सहन करते हुए सोनागिरि से विरागोदय पथरिया तक निरंतर पद विहार किया ।
वर्तमान में आचार्य ससंघ अपने आराध्य गुरु विरागसागर जी महाराज के चरणों में विराजमान हो गये हैं एवं पंचकल्याणक निर्देशिका श्रमणी आर्यिका विशिष्टश्री माताजी (ससंघ) ने अपने चातुर्मास स्थल कानपुर से भीषण ठंड में निरंतर पद विहार करते हुए पथरिया पहुंचकर गुरु चरणों की वंदना की ।
इसी प्रकार आर्यिका विबोधश्री माताजी (ससंघ)ने भी छिंदवाड़ा (म.प्र.) से कड़कड़ाती ठंड, घने कोहरे , शीत लहर को नजरअंदाज करते हुए गुरु चरणों में पहुंचकर गुरु चरण वंदना की । ज्ञात हो कि पूज्य माताजी आहार में सिर्फ दो अनाज लेती है ।
Add Comment