समाचार समाज

श्रीफल जैन न्यूज़ की मुहिम "मत-निर्माण" तीर्थ स्थलों की सुरक्षा,जैन धर्म के संरक्षण में निभाएं भागीदारी

सम्मेद शिखर को लेकर पूरे देश में आंदोलन चला । इस समय जो

शिखर जी को लेकर मत निर्माण की आवश्कता इसलिए है क्योंकि आज भी शिखर जी आंदोलन को लेकर अलग-अलग मत हैं। ऐसे में श्रीफल जैन न्यूज़ को लगता है कि आज भी हमनें अपना कर्त्तव्य नही निभाया तो शिखर जी को गिरनार बनने में समय नहीं लगेगा। शिखरजी को लेकर हमारी रणनीति क्या हो ? वहां क्या होना चाहिए ? हम जनमानस की राय से ज़िम्मेदार संस्थाओं को अवगत करवाएंगे। श्रीफल न्यूज़ “मत-निर्माण” को एक नैतिक,सामाजिक जिम्मेदारी मानकर जैन समाज के सभी वर्गों से इसमें भाग लेने की अपील करता है। ताकि सम्मेद शिखर जी पर आज और भविष्य को लेकर हमारे विचार और रूप रेखा तय हो। हम एक हों,एक राय रहे,एक विचार रहे…आज से कीजिए शुरुआत, जहां आप भी अपना मत प्रकट करें और कम से कम 11 श्रावकों को प्रेरित करने का संकल्प लें। मत निर्माण अभियान की शुरुआत आज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। आपको नीचे दिया गया फार्म भरना है और अपना नाम और एक फोटो हमें 9591952436 पर भेजना है। अपने शिखर जी के सम्मान के लिए जुड़िए इस महा अभियान से…

 

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdsCgy49_sH10K1QQP_F9KgDb2rQe0swYWS0qixZYINYYy9Kw/viewform?usp=sf_link

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
32
+1
3
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें