समाचार

भारतीय जैन संघटना : कमला नगर में हुआ भारतीय जैन संघटना द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आगरा | आज रविवार को भारतीय जैन संघटना द्वारा बेटियों के सशक्तीकरण को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला मेरी बेटी मेरी शान- स्मार्ट गर्ल टू बी हैप्पी टू बी स्ट्रांग का आयोजन कमला नगर के डी ब्लॉक स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर के संत निलय में किया गया| जिसमें BJS के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज जैन ने कहा कि यह कर्यक्रम आज की बेटियों में सुरक्षा आत्म विश्वास एवं स्वाबलंबी बनाने का कार्यक्रम है।

प्रशिक्षक दिल्ली से आए श्री अरुण जैन ने बताया की बच्चियों में आजकल मां-बाप को लेकर दूरी बनी रहती है और वह मां-बाप अपने बच्चों के बीच में सामंजस्य नहीं बना पाते हैं। ऐसे ही संवेदनशील विषयों पर यह कार्यक्रम भारतीय जैन संघटना के द्वारा बहुत सोच समझकर बनाया गया है।

दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कल दिनांक 07 जनवरी 2023 दिन शनिवार को राग रंग नाद अकेडमी के सहयोग से हुआ। इस कार्यशाला में 30 से ज्यादा बेटियों ने भाग लिया और इस बदलते हुए जीवन में सामान्य से बदलते हुए अपने आप को आगे बढ़ने के रास्ते को जाना कार्यक्रम के दूसरे दिन का सेशन माता पिता के साथ भी था जिसमे उनका उनकी बेटियों के साथ उन सभी विषयों के ऊपर बात चीत की जाती है जिससे उनके बीच की दूरी कम हो सामंजस्य बन सके।

इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्री मनोज जी जैन एवं BJS राज्य अध्यक्ष श्री मुकेश जी जैन (ओसवाल पब्लिकेशंस), श्री चार्ल्स क्लेरेंस, श्रीमती कामिनी शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र जैन एवं जिला महामंत्री श्री अंकेश जैन ने किया। विशेष सहयोग श्री प्रदीप जैन (PNC), श्री मनोज जी जैन एवं श्री मुकेश जैन ओसवाल एवं सहयोग श्रीमती दीपाली सिंह, श्री कुमार मंगलम (राज्य महामंत्री), मंशु जैन,अतिशय जैन, संजीव जैन नरेश जैन,अनिल जैन FCI, अनिल जैन रईस,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,शानू जैन का विशेष सहयोग रहा |

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें