दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के नए अध्यक्ष पद पर राकेश विनायका के नाम घोषणा फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा कासलीवाल ने की। श्रीविनायका के नाम की घोषणा होते ही सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई और सारा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।
श्री विनायका निवर्तमान अध्यक्ष श्री कमलेश कासलीवाल का स्थान लेंगे। श्रीविनायका के मनोनयन पर उपस्थित सदस्यों ने श्री विनायका को हार,पगड़ी एवं माला पहनाकर बधाई दी।
नए अध्यक्ष को इन गणमान्य लोगों ने दी बधाई
प्रमुख रूप से दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, महामंत्री श्री सुशील पांड्या, निवर्तमान अध्यक्ष श्री कमलेश कासलीवाल, दिनेश डोसी, राजेश जैन दद्दू प्रदीप गंगवाल जिनेंद्र जैन मयंक, आदि गणमान्य लोगों ने बधाइयां दी।
श्री विनायका मैं अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि सबको साथ लेकर ग्रुप का विकास करूंगा।
Add Comment