समाचार

स्वस्तिभूषण माताजी का मुरेना आगमन 08 जनवरी को: भव्य शोभायात्रा के साथ होगा मंगल प्रवेश

श्री पार्श्वनाथ जैन बड़ा मन्दिर कमेटी मुरेना के अध्यक्ष महेशचंद बंगाली एवं धर्मेंद्र जैन एडवोकेट द्वारा प्रदत्त जानकारी के मुताविक परम पूज्य सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ धाम प्रणेता, उत्तर भारत के प्रथम दिगम्बराचार्य

श्री शांतिसागर जी महाराज (छाणी) परम्परा के पंचम पट्टाचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या परम पूज्य स्वस्तिधाम प्रणेत्री, भारत गौरव, विदुषी लेखिका गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ का लगभग 15 वर्षों के पश्चात मुरेना नगर में आगमन हो रहा है ।

पूज्य आर्यिका संघ वर्तमान में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरेना में श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त विराजमान हैं ।

मुरैना में भव्य स्वागत सकल जैन समाज मुरेना नगर के प्रवेश द्वार वैरियर चौराहे पर प्रातः 09.बजे एकत्रित होकर पूज्य आर्यिका संघ की भव्य अगवानी करेगा ।

नगर के प्रवेश द्वार पर जैन समाज के वरिष्ठजन बन्दामी बोलकर एवं महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर, चौक बनाकर पूज्य आर्यिका माताजी पाद प्रक्षालन व आरती करके अगवानी करेंगीं ।

वैरियर चौराहे से बैंड बाजों के साथ पूज्य आर्यिका संघ को लेकर भव्य एवं विशाल शोभयात्रा प्रारम्भ होगी । यहां से निकलेगी शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों एम एस रोड, पुल तिराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, मार्कण्डेश्वर बाजार, स्टेशन रोड, शंकर बाजार, सदर बाजार, सराफा बाजार, लोहिया बाजार भृमण करती हुई श्री पार्श्वनाथ जैन बड़ा मन्दिर मुरेना पहुँचेगी ।

जैन मंदिर जी में पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी विशाल धर्मसभा को संबोधित करेगी । शोभायात्रा के नगर भृमण के दौरान जगह जगह आर्यिका माताजी का पाद प्रक्षालन एवं आरती उतारकर अगवानी की जाएगी । श्री जैन के मुताबिक पूज्य आर्यिका संघ ज्ञानतीर्थ से रविवार 08 जनवरी को प्रातः 08 बजे पद विहार प्रारंभ करेंगी और लगभग 11 बजे बडे जैन मंदिर मुरेना पहुँचेगी ।

पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी की अगवानी एवं भव्य शोभायात्रा में जैन समाज की प्रमुख संस्थाए बड़ा जैन मंदिर कमेटी, चन्द्रप्रभु मन्दिर कमेटी, सँस्कृत महाविद्यालय कमेटी, श्रमण संस्क्रति न्यास, यंग दिगम्बर जैन फाउंडेशन, श्रमण सेवा समूह, जिनेन्द्र सेवा समूह, जैन मिलन, नसियां जी युवा मंडल, समस्त महिला मंडल, समस्त बालिका मंडल, समस्त जैन स्वयं सेवी संस्थाए सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बन्धुवर, माताएं, बहिनें उपस्थित रहेगीं ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें