समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर पर इंदौर में आक्रोश में जैन समाज:  झारखंड के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया

इंदौर में आज बड़े गणपति चौराहे पर जैन समाज के समर्थन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया । पिछले एक महीने से जैन समाज अहिंसा के मार्ग पर चलकर शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध कर रहा है ।

जैन मुनि सुवेग सागर जी महाराज ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर आमरण अनशन कर अपने प्राण त्याग दिए परंतु झारखंड की गूंगी- बहरी सरकार ने जैन समाज की मांग पर अपना निर्णय नहीं बदला ।

गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए पुतला दहन के साथ “नींद से जागो हेमंत सोरेन” होश में आओ झारखंड सरकार, सोरेन की हिटलरशाही नही चलेगी नारों के साथ प्रदर्शन किया । जयदीप जैन ने बताया कि अभी भी झारखंड सरकार नहीं जागी तो सर्व जैन समाज चुप नहीं बैठेगा अब उग्र आंदोलन करेगा ।

धरना-प्रदर्शन में यह लोग रहे शामिल
पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद जयदीप जैन,मनोज काला,राजेश गंगवाल, रितेश पाटनी के नेतृत्व में बड़े गणपति चौराहे पर पुतला दहन में सुरेश जैन, मनमोहन झांझरी,डॉ.प्रकाश जैन,पिंटू जैन,सचिन बंबोरी,गजेंद्र राठौर,कपिल शर्मा,अरुण जाट,अमर गोयनका, पवन राठौर,रामा भावसार,रोहित काला,संदीप पहाड़िया,छोटू जैन,यश काला ,

नितिन बड़जात्या सहित सैकड़ों जैन समाज के लोग एवं अन्य समाजसेवी भी इस आंदोलन में शामिल हुए ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें