समाचार सम्मेदशिखर

13 जनवरी को अजमेर में होगा सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन: अजमेर में सकल जैन समाज आया एक जाजम पर

 

बुधवार को अजमेर के केसरगंज जैन भवन में सकल जैन समाज के बैनर तले एक सभा का आयोजन किया गया । जिसका नाम तीर्थ सम्मेद शिखर बचाओ संघर्ष समिति रखा गया है ।

सभा में दिगंबर श्वेतांबर सभी जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल एवं कार्यकर्ता शामिल हुए । संघर्ष समिति ने आंदोलन को तेज करने के लिए सभी उपस्थित जनसमूह से सुझाव मांगे गए । संघर्ष समिति में यह निष्कर्ष निकाला गया कि आंदोलन मौन एवं शांत नहीं होगा । आंदोलन को तीव्र बनाने के लिए धरने प्रदर्शन रैलियां निकालने पर चर्चा की गई ।

संघर्ष समिति के बैनर तले 13 जनवरी को नया बाजार चौपड़ पर सभी जैन बंधु समाजों की एक सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिगंबर एवं श्वेतांबर समाज के संत भी शामिल होंगे ।

सभा के बाद स्थानीय विधायक, सांसद, मंत्री के निवास स्थलों का घेराव भी किया जाएचगा और जैन समाज की बात को जोर शोर से राजनीतिक पटल पर रखा जाएगा। सभा में जैन समाज के सभी पुरुष मंडल महिला मंडल समितियां आदि को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा।

सुनील ढिलवारी ने कहा कि तीर्थ सम्मेद शिखर संघर्ष समिति का उद्देश्य तीर्थ की रक्षा एवं सुरक्षा करना है जिसके लिए अजमेर की संपूर्ण जैन समाज एक जाजम पर होकर अपनी लड़ाई लड़ेगी और आंदोलन को उच्च दिशा की ओर ले जाएगी ।

आंदोलन की रणनीति तय करने बैठक में गणमान्य महानुभाव शामिल

सभा में ब्रह्मचारी सुकांत भैया, धर्मेश बजाज, विजय जैन, प्रदीप पाटनी, सुनील कोठारी, नीरज जैन, धर्मेश जैन, वैभव जैन , हेमंत जैन , सुनील जैन होकरा , पारस लालवानी , नरेंद्र लुनिया, संजय बड़गत्या, वीरेंद्र नेताजी, कमल गंगवाल, मनोज कोलानायक, राकेश पालीवाल, पदमजी, अतुल पाटनी, सुशील पल्लीवाल , मनीष गदिया , अतुल ढिलवारी एवं प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे, सभा के संचालन सुनील कोठारी ने किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें