सारांश
मुंबई में जैन समाज का आंदोलन, सम्मेद शिखर में सरकारी दखल तक के विरोध तक सीमित नहीं, यहां जैन धर्म के समस्त तीर्थों को बचाने जैन समुदाय सड़कों पर निकल पड़ा है। विस्तार से जानिए मुम्बई आंदोलन में अब तक क्या हुआ ? /
झारखंड स्थित श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने की योजना,गुजरात के पलिताणा में जैन मंदिर में तोड़फोड़ के मामले के विरोध में मुंबई के आजाद मैदान में आज जैन समाज का बड़ा आंदोलन हो रहा है. जैन समाज की इस रैली की शुरुआत मुंबई मेट्रो सिनेमा से होगी, आजाद मैदान में सभा के साथ समाप्त होगी । बुधवार सुबह से ही जैन समाज का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. रोड ब्लॉक कर दिया गया है। लोग तीर्थ स्थल को मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग सड़क पर उतरे हैं। ये सभी नारे लगा रहे हैं और रैली में लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही है. बता दें कि जैन समाज श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने की योजना का विरोध कर रहा है। सम्मेद शिखर जी, गिरनार, शत्रुंजय बचाओ महारैली सकल जैन समाज का आहवान कर रहा है तीर्थ बचाओ, धर्म बचाओ
सभी को पंथवाद को पीछे छोड़कर इस तीर्थ बचाओ महारैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। भारत जैन महामंडल
भारत वर्षीय दिगम्बर तीर्थ रक्षा कमेंटी,श्री दिगम्बर जैन ग्लोबल महासभा,सकल दिगम्बर जैन समाज,श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक समाज,श्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज,श्वेतांबर तेरापंथी जैन समाज समेत जैन समाज की कई संस्थाएं इस आंदोलन में शामिल हैं।
Add Comment